पतरातू. छठ महापर्व को लेकर पीटीपीएस यूथ वेलफेयर सोसाइटी ने पतरातू डैम स्थित कटुआ कोचा छठ घाट की साफ-सफाई, डेकोरेशन एवं विद्युत सज्जा का कार्य संपन्न कर लिया है. विधि -व्यवस्था को लेकर पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, अंचल अधिकारी मनोज चौरसिया, इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी एसके गुप्ता ने क्षेत्र का दौरा किया. छठ घाट का जायजा लिया. इस बार श्रद्धालुओं के आकर्षण का मुख्य केंद्र डैम के अंदर पानी पर बना फ्लोटिंग पंडाल रहेगा. इसमें सूर्य भगवान की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. संयोजक सुजीत कुमार पटेल ने बताया कि सोसाइटी की ओर से छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए फल, फूल, दूध एवं प्रसाद की समुचित व्यवस्था की जा रही है. सोसाइटी के सदस्यों ने बताया कि घाट की सुरक्षा व स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गयी है, ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से सूर्य उपासना कर सकें. छठ घाट पर चारों ओर आकर्षक लाइटिंग और रंगीन सजावट से पूरा परिसर उत्सवमय वातावरण में निखर उठा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

