19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोला व बरलंगा में अवैध शराब को लेकर छापामारी

छापामारी में शराब बरामद

गोला. गोला एवं बरलंगा पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर जावा महुआ को नष्ट किया . शराब भी जब्त की गयी. गोला पुलिस ने दो लोगों पर नामजद मामला दर्ज कराया है. बरलंगा थाना प्रभारी अनंत कुमार सिंह के नेतृत्व में नावाडीह एवं डीमरा के बिरहोरडीह में छापामारी की गयी. यहां से नौ सौ किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया. गोला पुलिस ने रुंडई गांव में भैरवी नदी के किनारे छापामारी की. यहां से 1500 किलो जावा महुआ को नष्ट किया. 12 लीटर देसी शराब को जब्त किया गया. गोला थाना में चितरंजन साव एवं मणिलाल साव पर मामला दर्ज किया गया है. इसकी जानकारी थाना प्रभारी हरिपद टुड्डू ने दी. छापेमारी अभियान में गिरीश महतो सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे. उधर, पतरातू पुलिस ने टेरपा निवासी प्रेमनाथ साव के घर स्थित दुकान में छापामारी कर 74 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है. इसके अलावा समीप के जंगल से 800 किलो महुआ जावा बरामद कर उसे नष्ट किया. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. छापामारी अभियान में थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, सब इंस्पेक्टर शिव कश्यप शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें