35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

आस्था का पर्व चैती छठ हर्षोल्लास के संपन्न

कोयलांचल में चैती छठ शुक्रवार को अहले सुबह उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ संपन्न हुआ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

फोटो 4 केदला 4 अर्ध देती छठव्रति महिलाएं केदला. कोयलांचल में चैती छठ शुक्रवार को अहले सुबह उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ संपन्न हुआ. इससे पूर्व गुरुवार की शाम क्षेत्र के दर्जनों छठव्रतधारियों ने बोकारो नदी, चुटूआ नदी सहित विभिन्न नदी एवंम तालाबों पर भगवान सूर्य का अर्ध्य दिया. इस दौरान छठव्रतियों महिलाएं ने छठी मईयां से अपने परिवार की सुख शांति की कामना की. छठ की गीतों से कोयलांचल का वातावरण भक्तिमय हो गया. छठ घाट पर बच्चों ने जम कर पटाख छोड़ा. क्षेत्र के केदला नगर, परेज, गोसी, लईयो, प्रेमनगर, बसंतपुर, इचाकडीह, रहावन, पचमो, हुरदाग, केदला कलाली मोड़, चोपड़ा मोड़, हाउसिंग, मुकुंदाबेडा., परसा बेडा. झारखंड पंद्रह नंबर सहित विभिन्न गांव में चैती छठ भक्ति भाव के साथ की गयी. इसी के साथ चैती छठ महापर्व संपन्न हो गया. छठव्रतियों ने पतरातू डैम पर सूर्य को दिया अर्घ 4बीएचयू0009-भगवान सूर्य की पूजा करते जुटे लोग. पतरातू. उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ शुक्रवार को लोक आस्था का पर्व छठ संपन्न हो गया. छठ महापर्व के अवसर पर मानव सेवा संस्था के द्वारा पतरातू डैम पर सात घोड़ों के रथ पर सवार भगवान सूर्य देव की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. संस्था द्वारा शुक्रवार की सुबह महाभोग प्रसाद का भी वितरण किया गया. इसके अलावा छठ घाट पर दूध, फूल व पूजन सामग्री बांटी जा रही थी. पर्व को लेकर पतरातू डैम पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी थी. छठव्रतियों ने दिया उदीयमान सूर्य को अर्घ 4बीएचयू0008-अर्घ देते छठव्रती. भुरकुंडा. चार दिवसीय चैती छठ पर्व शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ संपन्न हो गया. अर्घ देने के लिए भोर से ही छठव्रती घाट पर जुटने लगे थे. छठव्रती गाजे-बाजे के साथ घाट पहुंच रहे थे. नलकारी नदी छठ घाट पर छठव्रतियों की सुविधा के लिए इंतजाम किया गया था. नदी तट पर स्थित छठ मंदिर का सजाया गया था. लोगों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं की सुविधा में संजय मिश्रा, चमनलाल, संजीत राम, दीपक कुमार, सतीश सागर, अजय पासवान, गोपाल करमाली, अशोक तिवारी, संजय वर्मा, भीखन राजभर, अमृत सागर, शंकर सोनी, शशि सागर, अरुण कुमार, विजय राम, बलराम राम सक्रिय थे. नलकारी घाट के अलावा रिवर साइड दामोदर घाट, सौंदा दोमुहान घाट, सौंदा बस्ती तालाब घाट पर भी छठव्रती अर्घ देने जुटे थे. ..उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ महापर्व छठ संपन्न फोटो फाइल : 4 चितरपुर सी – उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते छठव्रती :- छठी मईया से सुख, शांति और समृद्धि की कामना :- छठ के गीतों से भक्तिमय हुआ क्षेत्र रजरप्पा. रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में चार दिवसीय महापर्व छठ भक्तिभाव और हर्षोल्लास के साथ शुक्रवार को संपन्न हुआ. इस दौरान चितरपुर, मारंगमरचा, बड़कीपोना, छोटकीपोना, मुरुबंदा, बोरोबिंग आदि गांवों में छठव्रतियों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया और छठी मईया को नमन किया. सुबह-सुबह भगवान भास्कर की उषा किरण को छठव्रतियों ने पूरी आस्था और श्रद्धा से आराधना की. सूर्यदेव को अर्घ देने के बाद छठ घाटों में विधि विधान के साथ पूजन और अनुष्ठान किया गया. व्रतियों ने छठी मइया को ठेकुआ का भोग चढ़ाया. महापर्व के दौरान क्षेत्र में विभिन्न छठ घाटों में अर्घ देने के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. नदी और तालाबों में छठ व्रतियों के श्रद्धा का विहंगम दृश्य देखने को मिला. व्रतियों ने पानी में उतरकर छठी मैया की आराधना की. साथ ही छठी मैया और भगवान सूर्य से घर, परिवार में सुख, शांति, समृद्धि और वंश की वृद्धि की कामना की. छठी मैया की पूजा-अर्चना के पश्चात व्रतियों ने व्रत का पारण किया और व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास खत्म हुआ. तत्पश्चात व्रतियों ने क्षेत्र के लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया. छठ पर्व के दौरान कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाये…, जोड़े जोड़े फलवा सूरज देव…, शीतली बियरिया शीतल दूजे पनिया आदि गीत गूंजते रहे. जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में सराबोर रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel