बरकाकाना. झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय, रांची के अध्ययन केंद्र एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट बरकाकाना के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण शनिवार को कुलसचिव डॉ जितेंद्र सिंह व परीक्षा नियंत्रक सह रजिस्ट्रार डॉ दिलीप कुमार साहू ने किया. इस दौरान पानी, बिजली, बैठने की समुचित व्यवस्था की जांच की गयी. पार्किंग, जेनरेटर, वॉशरूम आदि संसाधन की भी मापदंड के अनुसार जांच की गयी. सेंटर को-ऑर्डिनेटर डॉ मनोज कुमार अगरिया ने यूनिवर्सिटी के दोनों अधिकारियों को सम्मानित किया. मौके पर पवन कुमार, सिकंदर कुमार अगरिया, जाकिर हुसैन, सतपाल बोहरा, मेरी देवी, रीता कुमारी मौजूद थे. कुलसचिव ने सभी व्यवस्था पर संतोष जताया. डॉ अगरिया ने कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक को रामगढ़ जिला के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र बनाने के लिए धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

