बरकाकाना. केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना के फाउंड्री शॉप के कर्मी परमेश्वर राम की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गयी. परिजनों और अन्य लोगों ने महाप्रबंधक प्रवीण कुमार से मुलाकात कर आश्रित को नौकरी व अन्य सुविधाएं देने की मांग की. महाप्रबंधक श्री कुमार ने मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद करने, आवश्यक कार्रवाई तत्काल शुरू करने का भरोसा दिलाया. श्री कुमार ने कहा कि परमेश्वर राम हमारे लिए एक परिवार के सदस्य के रूप में थे. मिली जानकारी के अनुसार, छह जून को सुबह दस बजे परमेश्वर राम ने चक्कर आने की शिकायत की. उन्हें सीसीएल अस्पताल ले जाया गया. यहां से केंद्रीय चिकित्सालय, नयीसराय रेफर कर दिया गया. नयीसराय में इलाज के बाद सैमफोर्ड अस्पताल, रांची रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान नौ जून को उनकी मौत हो गयी. मौके पर एससी मंगल, वार्ड पार्षद गीता देवी, उदय प्रताप नारायण सिंह, एसएनए जाफरी, नेपाल विश्वकर्मा, खिरोधर महतो, मुज्जफर हुसैन, मो तहमीद, हमीद अंसारी, शिवसागर सिंह, विजय बेदिया, तैयब अंसारी, राजेश बेदिया, दिवाकर बेदिया, विक्की बेदिया उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है