15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री अग्रसेन स्कूल में कैरियर एंड एजुकेशन फेयर का आयोजन

श्री अग्रसेन स्कूल में कैरियर एंड एजुकेशन फेयर का आयोजन

देशभर की कई यूनिवर्सिटी पहुंची, विद्यार्थियों को मिली कैरियर विकल्पों की जानकारी. भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में मंगलवार को कैरियर एंड एजुकेशन फेयर का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया, प्राचार्य विवेक प्रधान व आर्ट एजुकेशनल कंसल्टेंसीज की तूलिका सेनगुप्ता ने किया. एजुकेशन फेयर में देश भर से कई प्रमुख शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया. विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों को उनके कैरियर के लिए उपयोगी जानकारी दी. विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के विविध विकल्पों से अवगत कराते हुए इंजीनियरिंग, मेडिकल, कॉमर्स, आर्ट्स, प्रबंधन, आइटी, मीडिया, होटल मैनेजमेंट, डेटा साइंस आदि की जानकारी दी. स्कॉलरशिप के बारे में भी बताया गया. एजुकेशन फेयर में एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड, आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली, क्वांटम यूनिवर्सिटी रुड़की, जीआइबीएस बिजनेस स्कूल बेंगलुरु, झारखंड स्टेट ओपेन यूनिवर्सिटी, सेज यूनिवर्सिटी इंदौर, अरका जैन यूनिवर्सिटी, उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी, महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी पंजाब के प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि भविष्य में सफलता के लिए बच्चों को अभी से ही अपना लक्ष्य तय कर लेना चाहिए. मौके पर डॉ मनोज अगरिया, जयकिशन पाठक, सुष्मिता कुमारी उपस्थित थे. नये करियर विकल्पों की हुई जानकारी : स्मृति : छात्रा स्मृति टोप्पो ने कहा कि एजुकेशन फेयर से मुझे इंजीनियरिंग, डेटा साइंस व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में नये करियर विकल्पों की जानकारी मिली. विशेषज्ञों ने बताया कि आने वाले समय में इन क्षेत्रों की मांग बहुत बढ़ेगी. मुझे अपने कैरियर की दिशा अब स्पष्ट दिखाई दे रही है. सही कोर्स व संस्थान का चयन जरूरी : आकाश : छात्र आकाश कुमार ने कहा कि इस फेयर ने मेरे लिए मैनेजमेंट व बिजनेस स्टडीज के क्षेत्र को और स्पष्ट किया है. यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों ने बीबीए, एमबीए व स्कॉलरशिप योजनाओं की जानकारी दी. अब मुझे समझ आया कि सही कोर्स व संस्थान का चयन ही भविष्य की सफलता की कुंजी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel