बरकाकाना. पतरातू प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव बारीडीह निवासी मनिता कुमारी हाइटेंशन तार की चपेट में आकर घायल हो गयी थी. जिसका दो माह से इलाज चल रहा है. वर्तमान में वह रिम्स में इलाजरत है. पूरे मामले को लेकर घायल युवती के पिता कुलेश्वर बेदिया द्वारा बरकाकाना ओपी में लिखित शिकायत की है. देर से शिकायत करने की वजह बच्ची के इलाज कराने में व्यस्त रहना बताया है. श्री बेदिया ने बताया कि इसी वर्ष 27 मार्च को उनके घर कुछ रिश्तेदार पहुंचे थे. रिश्तेदारों की आने की सूचना देने के लिये उनकी बेटी मनिता कुमारी खेत में काम कर रही अपनी मां के पास जा रही थी. उसी क्रम में खेत के पास हाईटेंशन तार के नीचे झुके तथा झाड़ियों में गिरे रहने के कारण उसकी चपेट में आ गयी. स्थानीय लोगों द्वारा अथक प्रयास कर युवती को तार से हटाया गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिये रांची के निजी अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान आर्थिक समस्या होने पर युवती को रिम्स में भर्ती कराया गया. जहां युवती इलाजरत है. श्री बेदिया ने इस घटना को बिजली विभाग की लपारवाही बताते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है