:::एसपी के निर्देश पर एंटी क्राइम टीम ने की छापामारी, एक बोलेरो जब्त :::पूछताछ में एक दर्जन संदिग्ध लोगों के नाम सामने आये, गिरफ्तारी का प्रयास भुरकुंडा/पतरातू. मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए एसपी के निर्देश पर एंटी क्राइम टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने छापामारी कर दो लोगों को पकड़ा है. पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे मादक पदार्थ हेरोइन (ब्राउन शुगर) की तस्करी कर रहे थे. शुक्रवार को पतरातू में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने यह जानकारी दी. बताया कि दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 50 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी बरकाकाना थाना क्षेत्र के कोड़ी गांव निवासी राजेश कुमार बेदिया व चैनगड़ा निवासी महफूज आलम के पास से 9.07 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ है. एक बोलेरो (जेएच01एएच-1869) भी जब्त हुआ है. पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वे लोग हजारीबाग व रामगढ़ जिले में मादक पदार्थों की सप्लाई चेन के हिस्सा हैं. छोटे पैडलर्स को ड्रग्स उपलब्ध कराते हैं. दोनों से पूछताछ में करीब एक दर्जन संदिग्ध लोगों के नाम सामने आये हैं. इनकी गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि महफूज आलम के खिलाफ पहले से भी नार्कोटिक ड्रग्स के तहत कटकमसांडी व बरकाकाना थाना में मामला दर्ज है. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से ऐसे तत्वों की जानकारी पुलिस को देने की अपील की है. छापामारी टीम में इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, भुरकुंडा थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, एसआइ कुणाल कुमार, अजीत कुमार, दिनेश्वर प्रसाद मेहता शामिल थे. दूसरी ओर, पतरातू पुलिस ने फरार आरोपी पंचमंदिर पतरातू निवासी सतीश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

