ताजिया व निशान के साथ कोयलांचल में निकला मुहर्रम का जुलूस 7बीएचयू0001-जुलूस में शामिल लोग, 0002-ऊपर धौड़ा का ताजिया, 0003-शास्त्री चौक का ताजिया, 0004-जुलूस में खेल का प्रदर्शन करते खिलाड़ी. भुरकुंडा. भुरकुंडा कोयलांचल व आसपास के इलाके में रविवार को मुहर्रम का जुलूस निकला. जुलूस के दौरान नारा-ए-तकबीर व या हुसैन के नारे से क्षेत्र गूंजता रहा. ऊपर धौड़ा भुरकुंडा, गांधी क्लब शास्त्री चौक समेत जवाहर नगर से निकले जुलूस में सैकड़ों लोग शामिल हुए. सभी जुलूस का मिलान भुरकुंडा थाना के समीप सार्वजनिक मैदान में हुआ. जहां पर विभिन्न अखाड़ा के खिलाड़ियों ने लाठी, तलवार, फरसा आदि परंपरागत हथियारों का परिचालन करते हुए खेल का प्रदर्शन किया. सार्वजनिक मैदान में मिलान के बाद जुलूस थाना चौक होते हुए न्यू सरदार कॉलोनी पहुंचा. यहां खेल का प्रदर्शन करने के बाद जुलूस मेन रोड भुरकुंडा बाजार, बिरसा चौक होते हुए जामा मस्जिद तक गया. इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों का कई स्थानों पर शरबत, खीर, चाय-कॉफी के साथ स्वागत किया गया. जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था में थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता दल-बल के साथ मुस्तैद थे. जुलूस में अविनाश कुमार, कुणाल कुमार, शमीम अंसारी, चमनलाल, लखेंद्र राय, कारी सरफुद्दीन, मुखिया अजय पासवान, आजाद भुइयां, अशोक राय, मो रब्बानी, तुफैल अंसारी, बबलू अंसारी, खालिद खान, मनोज राम, मो राजा, इमरोज खान, इमरान अंसारी, सैफुल्लाह अंसारी, एजाज कुरैशी, असगर, जियाउद्दीन आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

