15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि जांच के लिए रस्का टोला पहुंची पांच सदस्यीय टीम

भूमि जांच के लिए रस्का टोला पहुंची पांच सदस्यीय टीम

उरीमारी में ग्रामसभा का आयोजन, उपायुक्त को सौंपी जायेगी जांच रिपोर्ट. उरीमारी. सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र की न्यू बिरसा परियोजना में गयी रस्का टोला के ग्रामीणों की जमीन का सत्यापन करने के लिए मंगलवार को हजारीबाग उपायुक्त के निर्देश पर पांच सदस्यीय टीम पहुंची. टीम का नेतृत्व एसी संतोष सिंह कर रहे थे. टीम ने यहां पर ग्रामसभा आयोजित कर ग्रामीणों की जमीन से संबंधित दस्तावेज जमा किया. सीसीएल से भी जमीन का पेपर मांगा. दस्तावेजों का मिलान किया. टीम ने कहा कि दस्तावेज जांच की रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपा जायेगा. इसके बाद अंतिम निर्णय होगा. जांच टीम में डीएलओ निर्भय कुमार, सीओ मनोज कुमार, सीआइ नवल कुमार शामिल थे. मालूम हो कि न्यू बिरसा परियोजना में 100 एकड़ गैरमजरुआ खास भूमि का मामला विवाद में है. मामला कोर्ट में भी चल रहा है. ग्रामीण इस 100 एकड़ जमीन को रैयती मान्यता देने की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर कुछ दिनों पूर्व ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग कंपनी सैनिक का काम भी ठप कर दिया था. फिलहाल, प्रबंधन ने जमीन के बदले 10 लोगों को नौकरी दी है. ग्रामीण इस जमीन के बदले 50 लोगों को नौकरी की मांग कर रहे हैं. इस स्थान पर विधि-व्यवस्था के संकट को देखते हुए उपायुक्त ने यहां पर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती हुई है. इधर, ग्रामीणों ने कहा है कि जब तक जमीन का मामला क्लीयर नहीं होगा, तब तक वे लोग घर को खाली नहीं करेंगे. माफी भी नहीं होने देंगे. ग्रामसभा में पीओ सुबोध कुमार, मुखिया चरका करमाली, संजय करमाली, थाना प्रभारी रत्थू उरांव, लक्ष्मण यादव, शंकर मांझी, जूरा सोरेन, मोहन सोरेन, जतरू मांझी, मनीषराम मांझी, गुप्ता सोरेन, विजय सोरेन, जयपाल सोरेन, मनोज सोरेन, मुंशीलाल मांझी, गोपाल सोरेन, लुदुआ मांझी, विजय टुडू, संगीता देवी, गीता देवी, रैना देवी, बिरसी देवी, सोमरी देवी, आशा देवी, सुनीता देवी, सीतामुनी देवी, रीता देवी, अंजु देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel