रामगढ़. श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में भादो अमावस्या महोत्सव किया जायेगा. यह कार्यक्रम 20 से 23 अगस्त तक दादी मंदिर के भव्य प्रांगण में मनाया जायेगा. इस दौरान दादी जी के दरबार को कोलकाता के मालाकारों द्वारा सजाया जायेगा. मंदिर परिसर में रंग-पेंट का कार्य जारी है. मंदिर में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा भी की जायेगी. पहले दिन 20 अगस्त को दोपहर 3:30 बजे दादी जी के हाथों में मेहंदी लगायी जायेगी. दूसरे दिन 21 अगस्त को सुबह दस बजे से मंगला पाठ का आयोजन होगा. इसमें वाराणसी, उत्तरप्रदेश की मंगला पाठ वाचिका पायल अग्रवाल अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगी. तीसरे दिन 22 अगस्त को रात 7:30 बजे से भजन-कीर्तन का कार्यक्रम होगा. इसमें बंगाल रानीगंज की गायिका जूली खंडेलवाल भी शामिल होंगी. चौथे दिन 23 अगस्त को भादो अमावस्या उत्सव मनाया जायेगा. इस दिन सुबह छह बजे से पूजा व सवामणि प्रसाद का भोग दादी जी को अर्पित किया जायेगा. महोत्सव को लेकर सभी सदस्यों के बीच जिम्मेवारी दी गयी है. श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट व श्री राणी सती महिला मंगला समिति के सभी सदस्य तैयारी में जुटे हैं. ट्रस्ट ने शहर व आसपास के सभी दादी भक्तों को महोत्सव में सपरिवार शामिल होने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

