बरकाकाना. सीसीएल खेल मैदान नयानगर, बरकाकाना में रविवार को आदिवासी सेवा समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता गोविंद बेदिया ने की. बैठक में कुड़मी, कुरमी द्वारा एसटी दर्जा की मांग का विरोध किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 सितंबर को बाइक रैली निकाल कर कुड़मी, कुरमी को आदिवासी दर्जा देने की मांग का विरोध जिला में किया जायेगा. 24 सितंबर को आदिवासी छात्र संघ के तत्वावधान में सिदो-कान्हो मैदान में जिले भर के आदिवासी समाज के लोग जमा होंगे. इसके बाद आक्रोश मार्च निकाल कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जायेगा. बैठक का संचालन पंचदेव करमाली ने किया. मौके पर रमण बेदिया, गंगाधर बेदिया, सुरेंद्र बेदिया, तूफान उरांव, श्याम करमाली, राजू बेदिया, दिलीप उरांव, संतोष बेदिया, संजय करमाली, सुरेश बेदिया, सुभाष उरांव, प्रदीप बेदिया, अनिल बेदिया, दिनेश करमाली, जितेंद्र मुंडा, सूरज बारला, अमित बेदिया, छोटन उरांव, विवेक उरांव, सिकंदर उरांव, विनोद उरांव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

