8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्यस्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना चैनपुर

राज्यस्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना चैनपुर

रामगढ़. छावनी फुटबॉल मैदान में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति उत्थान परिषद ने डॉ आंबेडकर की पुण्यतिथि पर वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के जिला सचिव उत्तम पासवान ने की. मुख्य अतिथि छावनी परिषद कार्यालय अधीक्षक अनिल पासवान ने भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. प्रतियोगिता का उद्घाटन अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय कर किया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच चैनपुर बनाम पांडू वॉरियर्स रामगढ़ के बीच खेला गया. मैन ऑफ द मैच राज सिन्हा व आर राज को दिया गया. विजेता चैनपुर की टीम को 10 हजार नकद व ट्रॉफी व उप विजेता पांडू वॉरियर्स रामगढ़ की टीम को पांच हजार नकद व ट्रॉफी दिये गये. मुख्य अतिथि अनिल पासवान ने कहा कि खेल से युवाओं में जोश पैदा होता है. युवाओं को इस खेल के माध्यम से प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. अखिल भारतीय अनुसूचित जाति उत्थान परिषद के जिला सचिव उत्तम पासवान ने कहा कि खेल का आयोजन अखिल भारतीय अनुसूचित जाति उत्थान परिषद ने किया है. रामगढ़ में बाबा साहेब की पुण्यतिथि पर पहली बार राज्य स्तरीय डे नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. टूर्नामेंट में रामगढ़, हजारीबाग, चैनपुर, धनबाद, जमशेदपुर, गोमिया, पोचरा की टीमों ने भाग लिया. इस दौरान लोगों के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन आतिश राम व भोला राम ने किया. निर्णायक के रूप में सिदेश्वर प्रसाद व मनीष पॉल मौजूद थे. मौके पर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अनमोल सिंह, उत्थान परिषद के फाउंडर मेंबर लखेंद्र पासवान, छोटेलाल राम, नवनीत राम, मनोज प्रसाद, संतोष पासवान, बबलू राम, मुकेश नायक, अजय पासवान, राजेंद्र नायक, संतोष नायक, अविनाश राम, बिट्टू पासवान, किशोर रजक, पप्पू राम, अनिल, रंजीत प्रसाद, केवल पासवान, संदीप राम, प्रीतम कुमार, आकाश मलिक, आकाश राम, जॉनी कुमार, अंगद कुमार, सुमित कुमार, अमित वाल्मीकि, ऋतिक नायक, जितेंद्र राम, कुणाल राम, पंकज कुमार, मोनू कुमार, भीमराम शिबू कॉलोनी, अनिल कुमार राम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel