22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि प्रतिवेदन प्रस्तुत के बिना ही बन रहा था अबुआ आवास, बीडीओ ने रोका कार्य

भूमि प्रतिवेदन प्रस्तुत के बिना ही बन रहा था अबुआ आवास, बीडीओ ने रोका कार्य

गिद्दी (हजारीबाग). बीडीओ ने अबुआ आवास के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. जिस जमीन पर नीलम कुमारी आवास बना रही थी, वह जमीन अजय किस्कू के पूर्वज छोटका मांझी के नाम पर दर्ज है. इसकी रसीद भी कट रही है. अंचल कार्यालय भूमि की जांच रिपोर्ट एक-दो दिन में बीडीओ को सौंपेगा. अंचल कार्यालय ने इसका भूमि प्रतिवेदन नहीं दिया है. बिना भूमि प्रतिवेदन के ही इसका कार्य चल रहा था. पंचायत सचिव रिकॉर्ड में भूमि प्रतिवेदन तलाश रहे हैं, लेकिन नहीं मिल रहा है. इससे लाभुक व पंचायत सचिव की परेशानी बढ़ सकती है. होन्हेमोढ़ा पंचायत के चैनपुर गांव में नीलम कुमारी अजय किस्कू के पूर्वज की जमीन पर अबुआ आवास का निर्माण कार्य करा रही थी. अजय किस्कू ने इसकी लिखित शिकायत डाड़ी बीडीओ से की थी. बीडीओ ने नीलम कुमारी को नोटिस दिया. इसके बाद भी वह अबुआ आवास का निर्माण कार्य करा रही थी. कागजात सही नहीं था : नीलम कुमारी को वर्ष 2023-24 में अबुआ आवास मिला था. जिस कागजात को दिखा कर वह अबुआ आवास का निर्माण करा रही थी, वह कागजात सही नहीं है. बीडीओ ने नीलम कुमारी से जमीन के कागजात की मांग की थी. वह प्रखंड मुख्यालय भी पहुंची थी. भूमि प्रतिवेदन प्रस्तुत किये बिना ही अबुआ आवास का निर्माण कार्य चल रहा था. नीलम कुमारी ने अबुआ आवास के नाम एक लाख 80 हजार रुपये की निकासी कर ली है. जांच बढ़ेंगी, तो पंचायत सचिव व लाभुक की मुश्किल बढ़ सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel