कंपनी ने साइट पर बंद कर दिया अपना काम, हटा ली मशीनें. उरीमारी. भुरकुंडा कोलियरी स्थित बलकुदरा आउटसोर्सिंग पीएसएमइ कंपनी में काम कर रहे मजदूरों ने दो महीने से लंबित वेतन का भुगतान कराने को लेकर सीसीएल बरका–सयाल के महाप्रबंधक को मांग पत्र सौंपा. मजदूरों का नेतृत्व झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष संजय वर्मा कर रहे थे. श्री वर्मा ने बताया कि आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा मजदूरों का दो महीने का वेतन भुगतान नहीं किया गया है. इसे लेकर मजदूरों में रोष है. मजदूरों ने कहा है कि यदि हमलोगों का भुगतान जल्द नहीं हुआ, तो हमलोग महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल शुरू कर देंगे. बताया कि बलकुदरा व कुरसे गांव के करीब दो दर्जन मजदूर पिछले कई वर्षों से कंपनी में काम कर रहे थे, लेकिन उनका दो महीने का वेतन रोक दिया गया है. इधर, मजदूरों ने बताया कि उक्त कंपनी ने बिना किसी पूर्व सूचना साइट से सभी मशीनों को हटा लिया है. मशीनें हटने के साथ ही मजदूरों का काम भी पूरी तरह बंद हो गया है. मजदूरों ने आरोप लगाया कि कंपनी ने उनकी रोजी-रोटी छीनने जैसा गैर जिम्मेदाराना कदम उठाया है. संजय वर्मा ने कहा कि मजदूरों के अधिकारों का दमन नहीं होने दिया जायेगा. काम कराकर पैसा नहीं देना गलत है. भुगतान जल्द नहीं हुआ, तो आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा. मौके पर संतोष मुंडा, गणेश बेदिया, राजकुमार करमाली, राजू हांसदा, नकुल सिंह, श्यामदेव मुंडा, रमेश हांसदा, नरेश ठाकुर, संजय नायक, मनीष मुर्मू, महेश हांसदा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

