रामगढ़. रामगढ़ शहर और आसपास की मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज पढ़ी गयी. सुबह कुर्ता -पजामा पहन कर, इत्र की खुशबू, आंखों में सुरमा व सर पर टोपी पहन कर लोग मस्जिद पहुंचे. सभी मस्जिदों में नमाज के बाद एक -दूसरे से गले मिल कर बधाई दी गयी. शहर की गोलपार जामा मस्जिद में ईद-उल-अजहा की नमाज इमाम मौलाना सज्जाद बरकाती, कादरिया मस्जिद दुसाध मोहल्ला में इमाम मौलाना कलीमुद्दीन रिजवी ने नमाज पढ़ायी. मौलाना कलीमुद्दीन रिजवी ने नमाज के बाद देश की तरक्की के लिए दुआ मांगी. एकरा मस्जिद पूरनी मंडप में मौलाना सद्दाम हुसैन, नयीसराय ईदगाह में मौलाना मुजीब आलम मिस्बाही, नूरी मस्जिद काकेबार, सौदागर मोहल्ला जामा मस्जिद, नयीसराय मदीना मस्जिद, रामगढ़ बस स्टैंड स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ी गयी. रामगढ़ शहर के साथ सिरका, अरगड्डा, मनुवा, फुलसराय व हेसला मस्जिद में ईद -उल -अजहा की नमाज पढ़ी गयी. लोगों ने गले मिल कर एक दूसरे को ईद-उल-अजहा की बधाई दी. कुर्बानी की रस्म अदा की गयी. इस दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की थी. इंस्पेक्टर सह रामगढ़ थाना प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है