कुजू. करमा दक्षिणी पंचायत के अंसारी मोहल्ला, करमा में सड़क पर गंदा पानी बहने के विवाद के मामले काे लेकर सोमवार को मांडू बीडीओ अमित कुमार मिश्रा ने क्षेत्र का जायजा लिया. बीडीओ ने मुखिया खगेश्वर महतो, समाजसेवी प्रदीप शर्मा समेत ग्रामीणों की की मौजूदगी में घर-घर जाकर सड़क पर गंदा पानी बहाव पर रोक लगाने की अपील की. सड़क पर पानी बहाने वाले लोगों के घरों को चिह्नित किया. वहीं, 15 दिनों में जरूरतमंद घरों के लिए पनसोखा निर्माण कार्य पूरी कराने की बात कही. इससे सड़क पर गंदा पानी का बहाव बंद हो जायेगा. बीडीओ अमित मिश्रा ने बताया कि तकरीबन दो किलोमीटर लंबी दूरी के लिए नाली निर्माण को लेकर जिला मुख्यालय को पत्र प्रेषित किया गया है. पूर्व में सांसद और विधायक ने भी नाली निर्माण को लेकर पत्र प्रेषित किया है. फिलहाल, जरूरतमंद घरों के लिए पनसोखा की व्यवस्था 15 दिनों में करा दिया जायेगा. समाजसेवी प्रदीप शर्मा ने बताया कि कई दशकों से सड़क पर गंदा पानी बह रह था. ग्रामीणों के आंदोलन से प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आये. मालूम हो कि तीस नवंबर को करमा के दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क पर बहते गंदे पानी पर रोक व उपाय की मांग को लेकर धरना -प्रदर्शन किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

