अवैध खनन और परिवहन पर रोक प्रशासन की प्राथमिकता : उपायुक्त रामगढ़. जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने की. बैठक में एसपी अजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक ने जिले में अवैध खनन के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी. उपायुक्त ने चितरपुर प्रखंड के भुचुंगडीह क्षेत्र में अवैध मुहानों में लगी आग की स्थिति पर पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत की. उपायुक्त ने कहा कि अवैध खनन व परिवहन पर रोक लगाना प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने अवैध मुहानों को पूरी तरह बंद कर किसी भी स्थिति में खनन नहीं होने देने और सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा. बैठक में उपायुक्त ने जिला टास्क फोर्स समिति के सदस्यों को अवैध शराब निर्माण पर भी कार्रवाई करने काे कहा. उन्होंने जिले में छापामारी कर अवैध शराब निर्माण स्थलों को ध्वस्त करते हुए संबंधित लोगों पर कार्रवाई करने को कहा. उपायुक्त एवं एसपी ने सभी अंचल अधिकारियों व थाना प्रभारियों को अवैध बालू परिवहन पर रोक लगाने को कहा. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, विभिन्न परियोजनाओं के महाप्रबंधक, जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

