रामगढ़. होटल अरिहंत के सभागार में रोटरी रामगढ़ सिटी क्लब ने स्थापना दिवस मनाया. चार्टर प्रेसिडेंट उमेश राजगढ़िया ने केक काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की. वर्तमान अध्यक्ष आदर्श चौधरी ने चार्टर अध्यक्ष उमेश राजगढ़िया व सभी पूर्व अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, संदीप अग्रवाल, हरीश चौधरी, रवि अग्रवाल व अनिल गोयल को सम्मानित किया. चार्टर प्रेसिडेंट उमेश राजगढ़िया ने कहा कि रोटरी रामगढ़ सिटी की यह यात्रा उनके लिए गर्व का विषय है. वह सदैव क्लब की प्रगति एवं सेवा में सहयोग देते रहेंगे. क्लब के अध्यक्ष आदर्श चौधरी ने कहा कि सभी सदस्यों के सहयोग से ही रोटरी रामगढ़ सिटी निरंतर सेवा कार्यों में नया आयाम स्थापित कर रहा है. मौके पर राजकुमार अग्रवाल, विकास अग्रवाल, रोहित पंसारी, भरत गोयल, विशाल अग्रवाल, राजू अग्रवाल, कृष्ण बंसल, प्रकाश अग्रवाल, पंकज जैन, दीपक खंडेलवाल, अजय अग्रवाल व सुमन चौधरी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

