रामगढ़. रामगढ़ गुरुद्वारा में शुक्रवार को गुरु अर्जुन देव के शहीदी कार्यक्रम में स्थानीय सांसद मनीष जायसवाल ने गुरुद्वारा में माथा टेका. मौके पर रामगढ़ के सिख समाज के पदाधिकारियों ने सांसद मनीष जायसवाल सहित अन्य भाजपा नेताओं को सम्मानित किया. मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि गुरु अर्जुन देव ने अत्याचार के विरुद्ध सत्य, धर्म व मानवता के मार्ग पर अडिग रहते हुए अपना बलिदान दिया. उनका जीवन त्याग, सेवा व सहनशीलता की मिसाल है. गुरु अर्जुन देव सर्वोच्च बलिदान के लिए हमेशा जाने जायेंगे. गुरुद्वारा पहुंचने से पूर्व सांसद मनीष जायसवाल का स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने सुभाष चौक पर स्वागत व अभिनंदन किया. मौके पर रामगढ़ गुरुद्वारा प्रधान परमदीप सिंह कालरा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, राजीव जायसवाल, रंजन चौधरी, धनंजय कुमार पुटूस, मीत प्रधान अमरजीत सिंह, हरपाल सिंह होरा, मनमोहन सिंह लम्बा, जगजीत सिंह सोनी, हैप्पी छावड़ा, परमजीत सिंह सैनी,करमजीत सिंह जग्गी, इंद्रजीत सिंह कोहली, राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, प्रो संजय सिंह, अनमोल सिंह, छोटन सिंह, महेंद्र प्रजापति, उमेश प्रसाद, प्रो आलोक सिंह, सूर्यवंश श्रीवास्तव, मिथिलेश मंडल, सुशांत पांडे, ब्रजेश पाठक, तरुण साव, सुमित अग्रवाल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है