12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..होली क्रॉस स्कूल, वेस्ट बोकारो में वार्षिक खेलकूद का आयोजन

होली क्रॉस स्कूल, वेस्ट बोकारो में वार्षिक खेलकूद महोत्सव–2025 का भव्य आयोजन किया गया

घाटोटांड़. होली क्रॉस स्कूल, वेस्ट बोकारो में वार्षिक खेलकूद महोत्सव–2025 का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रचार्या सिस्टर सेलीना संगीता बेक ने ध्वजारोहण कर किया. अशोक कुमार महतो द्वारा सुरक्षा संबंधी घोषणा के उपरांत विद्यार्थियों व शिक्षकों ने सामूहिक रूप से स्कूल एंथम का गायन किया. मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय बैंड द्वारा किया गया.स्वागत भाषण डॉ. साजिद़ क़मर व कमला कुमारी ने दिया. इस मौके पर प्राथमिक एवं उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया. इस दौरान अंतर-हाउस पिक सेरेमनी एवं पूरे शैक्षणिक सत्र की सांस्कृतिक गतिविधियों की झलक भी प्रस्तुत की गयी. कार्यक्रम का सफल संचालन प्रीति बंदना सोरेन ने किया. विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर सेलीना संगीता बेक ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी प्रतिभागियों को उनके अनुशासन, मेहनत और खेल भावना के लिए बधाई दी.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मांडू विधानसभा क्षेत्र के विधायक निर्मल महतो थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में केदला मुखिया गिरिधारी महतो, मदन महतो उपस्थित रहे. आयोजन को सफल बनाने में डॉ. आरजी. सिंह, शंभू चक्रवर्ती,अनु रानी बारला की महत्वपूर्ण भूमिका रही.कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया. इस कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद हाउस परिणामों में कावेरी हाउस ने सर्वाधिक 1880 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. कृष्णा हाउस 1860 अंक के साथ द्वितीय, (1840 अंक) के साथ यमुना हाउस एवं गंगा हाउस संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे.खेल भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सेकुंदा सुमन लकड़ा ने सभी पदक विजेताओं को खेल शपथ दिलायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel