उरीमारी. सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र के बिरसा परियोजना कार्यालय के कर्मी अंधेरे में काम करने को विवश हैं. कार्यालय का समय सुबह 10 से शाम पांच बजे तक है. इसके बाद भी कई कर्मी व पदाधिकारी शाम सात बजे तक कामकाज करते हैं. दिन में तो बिजली कटने पर सोलर से काम चल जाता है, लेकिन शाम ढलने के बाद यदि बिजली कटती है, तो लोगों को कामकाज में काफी असुविधा होती है. लंबे समय तक पावर कट की स्थिति में लाइट व पंखे ऑफ कर केवल कंप्यूटर ऑन रखने की मजबूरी आ जाती है. कर्मियों ने बताया कि कार्यालय के लिए जेनरेटर की व्यवस्था नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है. प्रबंधन को इस दिशा में ध्यान देने की जरूरत है. कार्यालय में लगभग 40 लोग कार्यरत हैं. इस कार्यालय में परियोजना से जुड़े सभी विभाग के पदाधिकारी बैठते हैं. प्रबंधन ने बताया कि जेनरेटर के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

