बरकाकाना/भदानीनगर. अल्फा एकेडमी पोचरा की निम्मी इकाई में सोमवार को अल्फा एकेडमी का वार्षिकोत्सव मनाया गया. मुख्य अतिथि नवोदय विद्यालय, जशपुर के वाइस प्रिंसपल अमित होरो, अल्फा एकेडमी के निदेशक पॉल डेविड मसीह व बृजकिशोर महतो उपस्थित थे. अल्फा एकेडमी के हेड ऑफिस प्राचार्या रजनी मसीह ने विद्यालय के साल भर की गतिविधियों की जानकारी दी. आने वाले शैक्षणिक सत्र में विद्यालय के लक्ष्य की जानकारी दी. मुख्य अतिथि श्री होरो ने कहा कि शिक्षा के बिना उज्ज्वल भविष्य की सोच रखना प्रासंगिक नहीं है. उन्होंने बच्चों को लक्ष्य निर्धारण कर मेहनत करने की बात कही. निदेशक श्री मसीह ने कहा कि अल्फा एकेडमी 22 गांवों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दे रहा है. मौके पर मारिया गोरेटी, परवीन तारा, खुशबू कुमारी, पूजा कुमारी, मनीषा कुमारी, काजल कुमारी, कंचन, पुष्पा, हिमांशु, करीना, रुबी, ऋषभ, सुशांत, अभिनंदन, रूबी, सन्नी, सचिन, आदित्य, सारा, अली, प्रितम, प्रांजल, सोनिमा, रौनक, रेहान, ओवैस, माही उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

