रामगढ़. जिला अधिवक्ता संघ, रामगढ़ संघ की बैठक मंगलवार को संघ परिसर में अध्यक्ष आनंद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि भवन विभाग द्वारा जिला अधिवक्ता संघ के लिए नये भवन बनाने के लिए टाउन हॉल के समीप भूमि चिह्नित करना है. संघ के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मिल कर विरोध प्रकट किया. बताया कि व्यवहार न्यायालय, रामगढ़ से यह स्थान लगभग दो किलोमीटर दूर है. यहां से रोजाना अधिवक्ताओं को व्यवहार न्यायालय आकर न्यायिक कार्यों का निष्पादन करना संभव नहीं है. उपायुक्त से वर्तमान अधिवक्ता संघ के भवन की जमीन को ही आवंटित करते हुए उस पर ही निर्माण करने को कहा गया है. बैठक में अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से किसी भी परिस्थिति में वर्तमान भवन से संघ के भवन को अन्य कहीं स्थानांतरित नहीं करने और ना ही अन्य जगहों पर बैठ कर न्यायिक कार्यों का निष्पादन करने का निर्णय लिया. इस मामले को जिला प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारी, मुख्यमंत्री, स्थानीय सांसद, विधायक से भी मिल कर रखने का भी निर्णय लिया गया. संघ के महासचिव सीताराम ने व्यवहार न्यायालय के सामने ही भवन बनाने में सभी अधिवक्ताओं को सहयोग करने की अपील की. बैठक में ऋषि महतो, सीताराम, हरखनाथ महतो, शंभू नाथ प्रसाद, अनुज सिन्हा, भोला ठाकुर, सतीश महतो, राजकुमार गुप्ता, हलदर महतो, अमर कुमार, पंचम महतो, राजेंद्र महतो, जगत महतो दिलीप दांगी, संतोष उपाध्याय, दीपक शाह, आशुतोष मौजूद थे. प्रतिनिधिमंडल ने ममता देवी को सौंपा ज्ञापन : जिला अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय विधायक ममता देवी को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने इस विषय पर प्रशासनिक पदाधिकारी से वार्ता कर संघ की बातों को रखने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में आनंद अग्रवाल, ऋषि महतो, सीताराम, बजरंग महतो, पंकज तिवारी, शिबू महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

