बरकाकाना. डीएवी बरकाकाना में शनिवार को सीए परीक्षा में ऑल इंडिया 15वां रैंक प्राप्त करने वाले छात्र अभय कुमार काे सम्मानित किया गया. अभय कुमार पूर्व में डीएवी बरकाकाना का छात्र रह चुका है. अभय को यह सफलता प्रथम प्रयास में ही मिली है. प्राचार्य मो मुस्तफा माजिद ने प्रतीक चिह्न देकर उसे सम्मानित किया. अभय ने कहा कि प्रतिदिन अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लगभग 16 घंटे तक पढ़ाई की. सपने बड़े देख कर उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए. सफलता उन्हीं को मिलती है, जो अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते हैं. प्राचार्य श्री माजिद ने कहा कि अभय ने अपने अनुशासन, परिश्रम व दृढ़ निश्चय से यह सिद्ध किया है कि डीएवी. बरकाकाना के विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल कर सकते हैं. विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक व विद्यार्थियों ने अभय कुमार को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

