रोड सेल संचालन समिति ने की पेलोडर लोडिंग बंद कर हैंडलोडिंग चालू कराने की मांग प्रतिनिधि, गिद्दी पेलोडर लोडिंग बंद कर हैंडलोडिंग चालू कराने सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर रोड सेल संचालन समिति ने शुक्रवार को गिद्दी सी परियोजना में घंटों कोयला ढुलाई बाधित रखी. गिद्दी सी कोलियरी प्रबंधन के लिखित आश्वासन पर समिति ने दिन के 11 बजे आंदोलन वापस ले लिया. रोड सेल संचालन समिति के समर्थकों ने सुबह छह-सात बजे गिद्दी सी परियोजना में कोयला ढुलाई रोक दी और नारेबाजी की. समिति के पदाधिकारियों ने कोलियरी प्रबंधन की आलोचना की. गिद्दी सी कोलियरी प्रबंधन ने समिति के पदाधिकारियों के साथ वार्ता की. प्रबंधन ने कहा कि पेलोडर लोडिंग बंद करके हैंड लोडिंग करने का अधिकार मेरे हाथ में नहीं है. प्रबंधन ने कहा कि जो भी मांगें हैं, उस पर 11 नवंबर को अरगड्डा महाप्रबंधक से वार्ता करा दी जायेगी. आंदोलन में लखनलाल महतो, विजय हांसदा, असलम अंसारी, तहसीन कमर, गणेश महतो, जयलाल महतो, श्रीनाथ महतो, जगरनाथ महतो, कुमेश्वर महतो, दुबराज प्रजापति, भोला मांझी, भुवनेश्वर बेदिया, नेमन यादव, युगल महतो, पी ठाकुर, इसाक अंसारी, पांडेय राम, बालेश्वर, लोकी महतो, दीपक हांसदा, कौलेश्वर राम शामिल थे. उधर, आठ सूत्री मांगों को लेकर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने शुक्रवार को रैलीगढ़ा परियोजना में कोयला ढुलाई लगभग आठ घंटे तक बाधित रखा. कोलियरी प्रबंधन के आश्वासन पर बीसीकेयू ने आंदोलन दोपहर तीन बजे वापस ले लिया. बीसीकेयू के सदस्यों ने सुबह सात बजे रैलीगढ़ा परियोजना में कोयला ढुलाई रोक दी. बीसीकेयू के आरडी मांझी, राजेंद्र गोप, सुंदरलाल बेदिया, धनेश्वर तुरी, कैलाश महतो, शहीद अंसारी ने कहा कि आठ सूत्री मांगों को लेकर पिछले दिन पीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया था. प्रबंधन ने हमारी मांगों पर विचार नहीं किया. इसके कारण यह आंदोलन किया जा रहा है. आंदोलन में बहादुर बेदिया, जगदीश महतो, ललित महतो, कार्तिक टुडू, रसका मांझी, मनीष यादव, मनीष किस्कू, रामकिशुन मुर्मू, धनराज महतो, महेश बेदिया, हरखू बेदिया, चेतन बेदिया, रामकिशुन बेदिया, रामफल महतो, चमन गंझु, लाला मांझी, सोहन मांझी, संजय मुर्मू, हरखू शर्मा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

