गिद्दी (हजारीबाग). मांडू विधायक निर्मल महतो ने कहा कि अरगड्डा कोयला क्षेत्र की सभी परियोजनाओं में वर्षों से लोकल सेल सुचारूपूर्वक चल रहा है. प्रबंधन अब अपनी शर्तों के आधार पर लोकल सेल चलाना चाह रहा है. उनकी मनमानी नहीं चलने दी जायेगी. पूर्व में लोकल सेल जिस तरह से चल रहा था, वैसा ही चलेगा. प्रबंधन लोकल सेल के हजारों मजदूरों की बातें नहीं सुनेगा, तो आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि लोकल सेल से हजारों ग्रामीण बेरोजगार मजदूर जुड़े हैं. प्रबंधन साजिश के तहत मजदूरों को लोकल सेल से हटाना चाह रहा है, लेकिन यह होने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने लोकल सेल के मजदूरों से आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आंदोलन होगा, तो अरगड्डा कोयला क्षेत्र से कोयला बाहर जाने नहीं दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है