चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के भुचूंगडीह में अवैध कोयला खदानों में लगी आग को लेकर भुचूंगडीह विस्थापित अधिकार संघ के अध्यक्ष बशीर अंसारी, सचिव जगरनाथ महतो और ठाकुरदास महतो ने शनिवार को सीसीएल रजरप्पा के नये महाप्रबंधक राजीव कुमार सिंह से मुलाकात की. संघ के लोगों ने जीएम से क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने और आग पर शीघ्र नियंत्रण की मांग की. संघ ने बताया कि लगभग छह माह पहले जान्हे कोचा भैरवी नदी किनारे आग लगी थी, जो अब तक सुलग रही है. सीसीएल ने आग बुझाने का काम शुरू किया था, लेकिन 23 अप्रैल को एक मजदूर की मौत के बाद से कार्य बंद है. प्रतिनिधियों ने कहा कि आग धीरे-धीरे फैल रही है, जिससे जमीन धंसने और गांव तक आग पहुंचने का खतरा है. उन्होंने वन क्षेत्र को काट कर आग को अलग करने और तत्काल कार्रवाई की मांग की. महाप्रबंधक ने समस्या के समाधान के लिए शीघ्र कदम उठाने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

