29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अफवाह की जानकारी मिलने पर कंट्रोल रूम में सूचना दें

अफवाह की जानकारी मिलने पर कंट्रोल रूम में सूचना दें

रामगढ़. बकरीद पर्व को लेकर मंगलवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक व उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो ने सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से पर्व को लेकर की गयी तैयारियों की जानकारी ली. इसके बाद सभी को पर्व के दौरान सतर्क रह कर अपने-अपने क्षेत्रों में हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया. मौके पर पीसीआर व पैंथर की टीम को संवेदनशील क्षेत्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने व अफवाह की त्वरित जानकारी कंट्रोल रूम में देने को कहा. अफवाहों को दूर करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया. पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को पूरे पर्व के दौरान अलर्ट मोड पर रहकर कार्य करने को कहा. पुलिस अधीक्षक ने असामाजिक तत्वों व सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान देने को कहा. मौके पर पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को सोशल मीडिया एवं विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप पर नजर रखने को कहा. बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर अवैध शराब व नशीला पदार्थ बेचने वाले पर कार्रवाई करने काे कहा. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स, गोपनीय प्रभारी रवींद्र कुमार गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर, जिला स्तरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel