23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांडू जोड़ा तालाब में लगा गंदगी का अंबार

मांडू थाना क्षेत्र के मांडू डीह स्थित ऐतिहासिक जोड़ा तालाब वर्षों से साफ सफाई नहीं होने से प्रदूषित हो रहा है.

फिरोज खान, मांडू

मांडू थाना क्षेत्र के मांडू डीह स्थित ऐतिहासिक जोड़ा तालाब वर्षों से साफ सफाई नहीं होने से प्रदूषित हो रहा है. वहीं बहु उपयोगी तालाब में कचरे का ढेर बढ़ता जा रहा है. तालाब का पानी प्रदूषित हो जाने की वजह से क्षेत्र के ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोगों ने बताया कि तालाब कई सैकड़ों वर्षों पुराना है. मांडू डीह के कई टोलों जिसमें राधा नगर, रविदास मोहल्ला जैसे दर्जन मोहल्ला के पास के लोग छठ पूजा, जीवन मरण के अवसर पर होने क्रिया क्रम आदि अनुष्ठानों के लिए इस तालाब का उपयोग करते आ रहे हैं. तालाब में कचरा होने से गंदा परत तालाब पड़ता जा रहा है. वहीं पानी प्रदूषित होकर उपयोग के लिए नहीं रह गया है. क्षेत्र के ग्रामीणों ने ऐतिहासिक प्राचीन जोड़ा तालाब के गहरीकरण व सफाई करवाने की मांग के साथ कहा है कि तालाब में बढ़ते कचरे से तालाब का वजूद के अस्तित्व ही खतरे में आ गया है. जिससे ग्रामीण चिंतित है.क्या कहते हैं ग्रामीण

ग्रामीण परमेश्वर शर्मा कहते हैं कि यह तालाब प्राचीन है. और यह ऐतिहासिक है. यह अब गंदा होते जा रहा है. इस तालाब में श्राद्ध कार्य करने में भी अब ठीक नहीं लगता है. इसकी सफाई होनी चाहिए. जयहिंद साव ने कहा है कि तालाब के पास बसे कई घरों की नालियों से गंदा पानी तालाब में गिराया जा रहा है. जिससे तालाब में प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि घरों से निकलने वाले गंदे पानी का पनसोखा बनाकर तालाब तक न जाने दें. जिससे कि तालाब उपयोग लायक रह सके. अखिल देव प्रसाद उर्फ जमुन ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि जनहित में इस तालाब की साफ सफाई गहरीकरण सरकारी स्तर पर कराया जाए, ताकि ऐतिहासिक जोड़ा तालाब को बचाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel