फोटो फाइल : 6 चितरपुर आई – रामनवमी के जुलूस में शामिल लोग फोटो फाइल : 6 चितरपुर जे – लाठी खेल का प्रदर्शन करते फोटो फाइल : 6 चितरपुर के – रामनवमी की झांकी :- मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत गोला. गोला प्रखंड के क्षेत्र के हेरमदगा में रामनवमी के अवसर पर रविवार को भव्य जुलूस निकाला गया. साथ ही लगभग एक दर्जन विभिन्न वाहनों में झांकी भी सजाई गयी. जिसमें भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, रावण भगवान शिव सहित देवी देवताओं के वेशभूषा में लोग नजर आए. इस दौरान लाठी एवं तलवारबाजी का हैरतअंगेज करतब खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत किया गया. जिसका लोगों ने आनंद उठाया. जुलूस हेरमदगा से शुरू होकर रिया लाइन होटल कुसुमडीह पहुंचा. जहां से पुनः वापस लौटते हुए कुसुमडीह, हेरमदगा, ब्लॉक रोड, रजरप्पा चौक होते हुए विभिन्न जगहों से होकर गुजरा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद सरस्वती देवी, मुखिया प्रतिनिधि जावेद आलम, योगेंद्र नायक, फुटुक सिंह, उप मुखिया सुधीर महतो, राजू कुमार महतो, कपिल देव मुंडा, सुधा देवी,विनोद कुमार आदि सैकड़ों लोग शामिल थे. मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया इस दौरान मुस्लिम नौजवान कमेटी कुसुमडीह द्वारा जुलूस में शामिल लोगों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. साथ ही शरबत पिलाया गया. मौके पर अफरोज आलम ने बताया कि वर्षों से इस गांव में रामनवमी एवं मोहर्रम का जुलूस में सभी वर्ग एवं धर्म के लोग भाईचारगी के साथ जुलूस में शामिल होते हैं और भाईचारगी का परिचय देते हैं. उन्होंने अन्य गांव में भी हिंदू एवं मुसलमान वर्ग के लोगों को रामनवमी व मोहर्रम सहित अन्य जुलूस में भाईचारे का परिचय देने की अपील की. स्वागत करने वालों में मो अफरोज, मो सिद्दीक, परवेज आलम, ताज मोहम्मद, असगर अली, नौशाद आलम, मो रकीब, मो रुस्तम, अनवर, सोनू, मो मुमताज, मो सैराज, मो शेखावत, इम्तियाज, मो शमीम, मो रब्बानी सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

