19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञान में प्रियम व वाणिज्य में जसलीन विद्यालय टॉपर

कुजू : अग्रसेन डीएवी भरेचनगर सांडी के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. विज्ञान की छात्रा प्रियम 94.8 प्रतिशत व वाणिज्य की छात्रा जसलीन गिल 95.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय की टॉपर रही. प्रियम ने भौतिकी विज्ञान में 95, रासायन विज्ञान में 98, गणित में 96, जीव विज्ञान में 98, अंगरेजी में 86, शारीरिक शिक्षा […]

कुजू : अग्रसेन डीएवी भरेचनगर सांडी के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. विज्ञान की छात्रा प्रियम 94.8 प्रतिशत व वाणिज्य की छात्रा जसलीन गिल 95.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय की टॉपर रही. प्रियम ने भौतिकी विज्ञान में 95, रासायन विज्ञान में 98, गणित में 96, जीव विज्ञान में 98, अंगरेजी में 86, शारीरिक शिक्षा में 96 अंक प्राप्त की है.

वाणिज्य की छात्रा जसलीन गिल ने बीएसटी में 100, एकाउंटेंसी में 95, अर्थशास्त्र में 95, गणित में 95, अंगरेजी में 92,शारीरिक शिक्षा में 97 अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया है. विज्ञान में नीलेश एवं तुषार खंडेलवाल ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

आयुष सिन्हा एवं श्रृष्टि ने क्रमश: 92.2 प्रतिशत एवं 92 प्रतिशत में अंक प्राप्त कर तृतीय व चतुर्थ स्थान हासिल किया. वाणिज्य में श्रुति अग्रवाल 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय रही. जाहनवी कोटेचा 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही. भूमिका ठक्कर 92.8 प्रतिशत, सौम्या राज 92.2 प्रतिशत, कोमल राय 92 प्रतिशत, रिया कुमारी 91.8 प्रतिशत, अंशु कुमारी 91.2 प्रतिशत, ऋषभ राज व वर्षा अग्रवाल ने 90.8 प्रतिशत अंक लाकर बेहतर प्रदर्शन किया है. विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार मिश्रा ने विद्यार्थियों के कठोर परिश्रम एवं शिक्षकों का सुनियोजित प्रयास पर बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें