7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायतों में एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर लूट

5000 मूल्य की एलइडी स्ट्रीट लाइट 9700 रुपये में लगायी जा रही है, एक ही दुकान से लेने का बनाया जाता है दबाव. रामगढ़ : जिला की सभी पंचायतों में एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए सरकार द्वारा आठ-आठ लाख रुपये दिये गये हैं. इन रुपयों से प्रत्येक पंचायत में 90 से 100 एलइडी स्ट्रीट […]

5000 मूल्य की एलइडी स्ट्रीट लाइट 9700 रुपये में लगायी जा रही है, एक ही दुकान से लेने का बनाया जाता है दबाव.
रामगढ़ : जिला की सभी पंचायतों में एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए सरकार द्वारा आठ-आठ लाख रुपये दिये गये हैं. इन रुपयों से प्रत्येक पंचायत में 90 से 100 एलइडी स्ट्रीट लाइट लगायी जा रही है. मूल्य से डबल मूल्य पर एलइडी स्ट्रीट लाइट लगा कर पैसों की बंदरबांट की जा रही है.
इस लूट में पंचायत के पंचायत सेवक व मुखिया भी शामिल हैं. जो मुखिया ग्रुप के जन प्रतिनिधि होते हैं, उन्हें भी हिस्सा मिलता है. इस लूट का खुलासा जिला की सुकरीगढ़ा पंचायत के कुछ जन प्रतिनिधियों के विरोध के बाद हुआ. उक्त जानकारी सुकरीगढ़ा पंचायत की उप मुखिया मीरा देवी, वार्ड सदस्य सुनीता देवी (एक), बिंदु देवी, सुनीता देवी (दो), मनोज कुमार सोनी व अन्य जन प्रतिनिधियों ने रामगढ़ के होटल वेव्स में पत्रकार सम्मेलन में दी. जन प्रतिनिधियों ने बताया कि उनकी पंचायत में पंचायत सेवक अनिल कुमार महतो व मुखिया ने उन्हें यह बताया कि आठ लाख रुपये पंचायत में स्ट्रीट लाइट के लिए आये हैं.
इनमें से दो स्कूलों में बेसीन भी लगाया जायेगा. पंचायत सेवक ने लारी पंचायत में लगी स्ट्रीट लाइट का बिल भी दिखाया. इसमें एलइडी स्ट्रीट लाइन का मूल्य 4500 सहित तीन वर्ष का मेंटेनेंस कॉस्ट 4500 आैर फीटिंग चार्ज मिला कर एक एलइडी स्ट्रीट लाइट का मूल्य 9700 दिखाया गया है. एलइडी लाइट रामगढ़ के एआर इंटरप्राइजेज से खरीदी गयी है. सुकरीगढ़ पंचायत में भी इसी दुकान से लाइट खरीदने की तैयारी थी. इसी बीच एक और दुकान न्यू बुधिया इलेक्ट्रॉनिक्स ने 4300 रुपये मूल्य सहित पांच हजार रुपये में एलइडी लाइट लगाने को लेकर कोटेशन जमा किया. इनका कहना था कि इसमें मेंटेनेंस की बात नहीं होती है. लाइट खराब होने पर दो वर्षों तक बदले जाने की वारंटी होती है.
जब जन प्रतिनिधियों ने इस कोटेशन पर खरीदने का दबाव बनाया, तो पंचायत सेवक ने कहा कि ऐसा करने पर लाइट नहीं लगेगी. पंचायत सेवक आैर मुखिया का कहना है कि लाइट एआर इंटरप्राइजेज से ही लेनी होगी. कम दामवाले कोटेशन की जांच विशेषज्ञों से कराने की बात कही. जन प्रतिनिधियों ने कहा कि इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें