Advertisement
देखने को मिली झारखंडी संस्कृति की झलक
मुकुंद नायक के साथ मंत्री ने स्वयं भी बजाया मांदर मुंबई के हास्य कलाकार रवींद्र ने लोगों को गुदगुदाया रजरप्पा. रजरप्पा महोत्सव के पहले दिन शनिवार को झारखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिली. मुकूंद नायक ने लोक गीतों के साथ छऊ नृत्य प्रस्तुत किया. मुंबई के हास्य कलाकार रवींद्र जॉनी ने लोगों को […]
मुकुंद नायक के साथ मंत्री ने स्वयं भी बजाया मांदर
मुंबई के हास्य कलाकार रवींद्र ने लोगों को गुदगुदाया
रजरप्पा. रजरप्पा महोत्सव के पहले दिन शनिवार को झारखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिली. मुकूंद नायक ने लोक गीतों के साथ छऊ नृत्य प्रस्तुत किया. मुंबई के हास्य कलाकार रवींद्र जॉनी ने लोगों को खूब गुदगुदाया. इसके बाद मेघा श्रीराम डाल्टन ने फिल्मी व अन्य गानों की प्रस्तुति दी. बांसुरी वादक चेतन जोशी ने ने कार्यक्रम को बांधे रखा. अंत में भरत शर्मा ने कई भोजपुरी भजन प्रस्तुत किये.
कलाकारों को सम्मानित किया गया
जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने मुकूंद नायक, शालिनी दूबे आदि कलाकारों को मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने भी गायिका मेघा डालटन व हास्य कलाकार रवींद्र जॉनी, चेतन जोशी, भरत शर्मा को मोमेंटों देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम के समापन तक मंत्री उपस्थित रहे
महोत्सव उदघाटन से लेकर पहले दिन के समापन तक मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी कार्यक्रम स्थल पर ही डटे रहे. उन्होंने मुकूंद नायक के साथ स्टेज पर स्वयं भी मांदर बजाया और थिरके. साथ ही उपस्थित जनसमूह का हौसला अफजाई भी करते रहे.
कार्यक्रम का कमान उपायुक्त ने संभाला
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने महोत्सव का कमान संभाला. वे दोपहर में ही कार्यक्रम स्थल पहुंची. इसके बाद मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री के जाने के बाद अपने पति व बच्चे के साथ बैठ कर कार्यक्रम के समापन तक रहीं.
रजरप्पा मंदिर जैसा था प्रारूप
रजरप्पा महोत्सव के दौरान कारीगरों ने अपनी कला से मंच पर रजरप्पा मंदिर का प्रारूप हू-ब-हू बना दिया. इससे लोगों को वास्तविक रजरप्पा मंदिर में ही होने का एहसास होता रहा.
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में मंत्री चंद्रप्रकाश के आप्त सचिव लंबोदर महतो, एसपी प्रियदर्शी आलोक, डीडीसी सुनील कुमार, डीएसपी निधि द्विवेदी, बीडीओ नूतन कुमारी, एलआरडीसी गोरांग महतो, सीओ राजेश महतो, शहजादा अनवर, अमृतलाल मुंडा, चंद्रशेखर पटवा, राजू चतुर्वेदी, ज्योति चौधरी, प्रबोध चटर्जी, संतोष कुमार, सुधीर कुमार मंगलेश सहित अन्य गणमान्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement