Advertisement
सुरक्षा नियमों का पालन करें
भुरकुंडा : भुरकुंडा कोलियरी की खुली खदान, बलकुदरा में मंगलवार को वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया. समारोह में करगली ओसीपी के मैनेजर मिथिलेश कुमार, बोकारो ओसी के अखिल उज्ज्वल, कारो के कन्हैया त्रिपाठी, बोकारो के प्रशांत साजन, कारो के अनूप रतन मित्रा, हेमचंद महतो व अजीत कुमार उपस्थित थे. अधिकारियों ने खदान […]
भुरकुंडा : भुरकुंडा कोलियरी की खुली खदान, बलकुदरा में मंगलवार को वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया. समारोह में करगली ओसीपी के मैनेजर मिथिलेश कुमार, बोकारो ओसी के अखिल उज्ज्वल, कारो के कन्हैया त्रिपाठी, बोकारो के प्रशांत साजन, कारो के अनूप रतन मित्रा, हेमचंद महतो व अजीत कुमार उपस्थित थे. अधिकारियों ने खदान में सुरक्षा बिंदुओं का निरीक्षण किया. मिथिलेश कुमार ने कहा कि सुरक्षा नियमों का हर हाल में पालन करना जरूरी है.
पीओ जीसी साहा ने कहा कि भुरकुंडा परियोजना के सभी अधिकारी व कर्मी सुरक्षा के प्रति सजग हैं. समारोह में सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए 50 कर्मियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर एरिया सेफ्टी अधिकारी एस अंसारी, एसओएम सुधीर सिन्हा, सचिनदेव कुमार, एसपी सिंह, यूसीएन तिवारी, जितेंद्र सिंह, देवनाथ प्रसाद, आरडी सैनी, यूएन कश्यप, जितेंद्र कुमार, फारूख रजा, सरोज राणा, रमेश कुमार, नौशाद, जेपी अग्रवाल, एनएन पाठक, विकासचंद्र डे, रंजीत कुमार, शमीम अंसारी, खालिद, बालो राम, सत्येंद्र सिंह, वरुण कुमार, अरुण सिन्हा, अजय पांडेय, अनिरुद्ध सिंह, लखेंद्र राय, मंजीत रंजन, अशोक गुप्ता, लखन राम, सत्यनारायण ठाकुर, संजय सिंह, संजय वर्मा, संतोष यादव उपस्थित थे.
सुरक्षा के साथ करें उत्पादन : बलकुदरा आउटसोर्सिंग खुली खदान में भी सुरक्षा सप्ताह का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि बरका-सयाल के महाप्रबंधक प्रकाश चंदा समेत निरीक्षण टीम के मिथिलेश कुमार, कन्हैया त्रिपाठी, एआर मिश्रा, हेमचंद्र महतो, पी साजन उपस्थित थे. सभी कर्मियों को सुरक्षा का संकल्प दिलाया गया. महाप्रबंधक श्री चंदा ने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्पादन कार्यों को किया जाना चाहिए. मौके पर पीओ जीसी साहा, एएमओ डॉ एचके सिंह, विक्रांत कुमार, नागेश राव, रवि रेड्डी, राजा रेड्डी, सुधीर सिंह, मनोज राम, एसएन राजकुमार, प्रभात दास, प्रकाश वर्मा, अमित पांडेय, रामानुज, बैजनाथ, नरेश उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement