सरिता जैन मेमोरियल का विजेता बना डीएवी रजरप्पा
21 Dec, 2016 12:04 am
विज्ञापन
रामगढ़ : आरसीए के तत्वावधान में 20 दिसंबर को छावनी फुटबॉल मैदान में सरिता जैन मेमोरियल विमेंस क्रिकेट टूनामेंट रजरप्पा डीएवी बनाम डीएवी आरा के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएवी रजरप्पा की टीम ने 88 रन बनाये. जबावी पारी खेलने उतरी आरा डीएवी की टीम 53 रन पर सिमट गयी. रजरप्पा टीम […]
विज्ञापन
रामगढ़ : आरसीए के तत्वावधान में 20 दिसंबर को छावनी फुटबॉल मैदान में सरिता जैन मेमोरियल विमेंस क्रिकेट टूनामेंट रजरप्पा डीएवी बनाम डीएवी आरा के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएवी रजरप्पा की टीम ने 88 रन बनाये. जबावी पारी खेलने उतरी आरा डीएवी की टीम 53 रन पर सिमट गयी. रजरप्पा टीम की अनामिका 22 रन, अनम 10 रन का सहयोग किया. वहीं इफिको मैदान में शांति जैन मेमोरियल अंतर विद्यालय अंडर-16 के फाइनल मैच में डीएवी रजरप्पा बनाम टोरियन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल रांची के बीच मैच खेला गया.
डीएवी रजरप्पा की टीम ने टोरियन वर्ल्ड को हरा कर विजेता बना. पहले बल्लेबाजी करते हुए टोरियन वर्ल्ड की टीम ने 140 रन बनाये. जबावी पारी खेलने उतरी रजरप्पा की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिया. डीएवी रजरप्पा के प्रतीक 54, संदीप 29, प्रत्युश ने 20 रन का योगदान किया. आरसीए के सचिव अरुण कुमार राय ने दोनों विजेता टीमों को बधाई दी. मैच के अंपायर अमितेश्वर गिरि, कुणाल कुमार थे. मौके पर एमके मिश्रा, रीना साहा, दीपक कुमार, निलेंदु कुमार, बिनोद तिवारी आदि मौजूद थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










