8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच एमवीए के ट्रांसफारमर में लगी आग

भुरकुंडा : भुरकुंडा स्थित झारखंड ऊर्जा विकास निगम के सब स्टेशन में लगे पांच एमवीए के ट्रांसफारमर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. घटना सोमवार सुबह 11 बजे की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जेएसपीएल के दमकल वाहन ने आग को बुझाया. पतरातू व रामगढ़ से भी दमकल की गाड़ियां पहुंची थी. घटनास्थल […]

भुरकुंडा : भुरकुंडा स्थित झारखंड ऊर्जा विकास निगम के सब स्टेशन में लगे पांच एमवीए के ट्रांसफारमर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. घटना सोमवार सुबह 11 बजे की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जेएसपीएल के दमकल वाहन ने आग को बुझाया. पतरातू व रामगढ़ से भी दमकल की गाड़ियां पहुंची थी.
घटनास्थल पर पहुंची भुरकुंडा पुलिस ने इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से मेन रोड पर वाहनों के परिचालन को डायवर्ट कर दिया. आग बुझने के बाद विद्युत अधिकारियों ने नुकसान का जायजा लिया. एसडीओ बासुदेव प्रसाद ने बताया कि कुरसे फीडर में खराबी आने के कारण 11 हजार वोल्ट तार का जंपर टूट कर ट्रांसफारमर के रेडियेटर पर गिर गया. इससे शॉर्ट सर्किट हुआ और ट्रांसफारमर का तेल बहने लगा. इसके कारण आग लगी. उन्होंने बताया कि आग बुझने के बाद नुकसान का आकलन किया गया.
ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. ट्रांसफारमर बच गया है. बताया कि रेडियेटर के लिकेज को वेल्ड करने के बाद उसमें तेल डाल कर ट्रांसफारमर को चालू कर दिया जायेगा. इस पूरी प्रक्रिया में दो-तीन दिनों का वक्त लगेगा. तब तक संबंधित इलाकों को दूसरे फीडर से बारी-बारी बिजली की आपूर्ति की जायेगी. सूचना पर विद्युत अधीक्षण अभियंता संजय कुमार भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इधर, घटना के कारण कुरसे, आइएजी, बलकुदरा, हेहल, लपंगा, वनगड्डा, मतकमा समेत कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है. फिलहाल इन क्षेत्रों को दूसरे फीडरों से बारी-बारी बिजली आपूर्ति होगी.
लापरवाही के कारण हुई घटना : सब स्टेशन में लगी आग की घटना के बाद सब स्टेशन में लापरवाही उजागर हुई है. इस तरह की घटना को रोकने के लिए जरूरी उपकरण या सुरक्षा उपाय यहां नहीं अपनाये गये थे. सब स्टेशन में कहीं भी बालू या आग बुझाने के उपकरण मौजूद नहीं थे.
यदि यह संसाधन होते, तो शुरुआती दौर में ही आग पर काबू पाया जा सकता था. पूरे सब स्टेशन में झाड़ियां उगी हुई है. यदि आग इन झाड़ियों तक पहुंच जाती, तो हालात भयावह हो सकता था. इधर, सब स्टेशन में शॉर्ट सर्किट की सूरत में स्वत: पावर कट होने के लिए पावर ब्रेकर भी नहीं लगा हुआ है. लोगों का कहना है कि यदि पावर ब्रेकर होता, तो इस तरह की घटना नहीं होती.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel