Advertisement
वीरता की मिसाल है सारागढ़ी युद्ध
सिख रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ में सारागढ़ी युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी रामगढ़ : सिख रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ में सोमवार को 119वां सारागढ़ी दिवस मनाया गया. सेंटर में स्थित सारागढ़ी युद्ध स्मारक पर सेंटर कमांडेंट ब्रिगेडियर केबीके केशब, सैन्य अधिकारी, जेसिओजे व जवानों ने सारागढ़ी युद्ध के शहीदों को याद किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि […]
सिख रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ में सारागढ़ी युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी
रामगढ़ : सिख रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ में सोमवार को 119वां सारागढ़ी दिवस मनाया गया. सेंटर में स्थित सारागढ़ी युद्ध स्मारक पर सेंटर कमांडेंट ब्रिगेडियर केबीके केशब, सैन्य अधिकारी, जेसिओजे व जवानों ने सारागढ़ी युद्ध के शहीदों को याद किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
मौके पर सेंटर के गुरुद्वारा में भी शहीदों की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि समारोह में सारागढ़ी युद्ध की जानकारी देते हुए बताया गया कि 12 सितंबर 1897 में सारागढ़ी लड़ाई में सिखों ने इतिहास रचा था. इस लड़ाई में सिख रेजिमेंट के 22 सैनिकों ने शहादत हासिल की थी. सिख सैनिक शहीद हो गये लेकिन उन्होंने अपनी चौकी नहीं छोड़ी. इन शहीदों की याद में सिख रेजिमेंट सारागढ़ी दिवस का आयोजन करती है.
बताया गया कि 12 सितंबर 1897 को उत्तर पश्चिम प्रांत के सारागढ़ी पोस्ट पर हजारों कबायलियों ने आक्रमण कर दिया था. इन कबायलियों से लड़ते हुये 22 सिख जवानों ने अपने भारतीय पोस्ट की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी तथा प्राणों की आहूति दे दी. इनकी अद्वितीय बहादुरी के लिए उन्हें उस समय भारतीय सैनिकों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान इंडियन ऑर्डर ऑफ मेरिट से नवाजा गया था. उस समय ब्रिटिश संसद ने अपने नियमित काम-काज को स्थगित करते हुये इन बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी थी तथा अवकाश घोषित किया गया था. इस युद्ध को युनेष्को ने दुनिया के आठ प्रमुख युद्धों में शामिल किया है. सिख रेजिमेंट के इतिहास में सारागढ़ी की लड़ाई वीरता की अनूठी मिसाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement