दुर्घटना को न्योता दे रही आइएजी मोड़ पर धंसी सड़क 9बीएचयू-7-आइएजी मोड़ पर धंसी सड़क पर चलता वाहन, 8-कोल कंपनी की सड़क, जिसे सीसीएल को दुरुस्त करना था.हर रोज गुजर रहे हैं औद्योगिक क्षेत्र के भारी वाहन.भुरकुंडा. भुरकुंडा-लपंगा मुख्य मार्ग के आइएजी मोड़ पर सड़क धंस गयी है. इसके कारण मुख्य मार्ग पर दरार पड़ गयी है. इससे यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. रोड के आसपास सीसीएल द्वारा माइनिंग के जरिये पूर्व में कोयले की निकासी की गयी थी. उस वक्त गलत प्लानिंग के कारण कोयले के किसी सीम में आग लग गयी थी, जो अब धीरे-धीरे विकराल रूप ले चुकी है. इसके कारण यहां की जमीन पर कई जगह सुरंग बन गयी है. इसका असर दो वर्ष पूर्व जब पक्की सड़क पर दरार के रूप में दिखा, तो यहां से आवागमन बंद कर दिया गया था. डायवर्सन मार्ग जुबिली मोड़ को बनाया गया था. बाद में सीसीएल ने दरारों को भर दिया, लेकिन वह कारगर नहीं है. अब भी सड़क के आसपास बनी सुरंगों से धुआं निकल रहा है. सड़क पर दरार के बाद वाहनों का आवागमन काफी कम हो गया था. हाल के दिनों में औद्योगिक क्षेत्र के भारी वाहन यहां से हर रोज दर्जनों की संख्या में गुजर रहे हैं. दरअसल रेलवे रैक की ट्रांसपोर्टिंग वर्तमान समय में भाया चैनगड़ा ओवरब्रिज के नीचे से चोरधरा, लपंगा होते हुए इसी रास्ते से सयाल मोड़ रिवर साइड की तरफ जाता है. इसका वजन करीब 25 टन के आसपास होता है. हर रोज वजनी गाड़ियों के आवागमन से दरारें बढ़ रही है. नहीं बना कोल कंपनी आइएजी मार्गभुरकुंडा बाजार क्षेत्र से औद्योगिक क्षेत्र के वाहनों का परिचालन कुछ माह पूर्व एसडीओ ने बंद कराया था. इस दौरान भुरकुंडा स्टेशन पर रैक अनलोडिंग के बाद हाइवा से होने वाली ट्रांसपोर्टिंग का रूट भाया कोल कंपी आइएजी मोड़ से होकर तय किया गया था. उस वक्त इस मार्ग के जर्जर होने की बात उठने पर एसडीओ ने सीसीएल प्रबंधन को इस मार्ग को दुरुस्त करने को कहा था. अब तक इस मार्ग को सीसीएल ने दुरुस्त नहीं किया. इसके कारण लोड हाइवा आइएजी मोड़ के खतरे वाले रास्ते से चल रहा है.
BREAKING NEWS
दुर्घटना को न्योता दे रही आइएजी मोड़ पर धंसी सड़क
दुर्घटना को न्योता दे रही आइएजी मोड़ पर धंसी सड़क 9बीएचयू-7-आइएजी मोड़ पर धंसी सड़क पर चलता वाहन, 8-कोल कंपनी की सड़क, जिसे सीसीएल को दुरुस्त करना था.हर रोज गुजर रहे हैं औद्योगिक क्षेत्र के भारी वाहन.भुरकुंडा. भुरकुंडा-लपंगा मुख्य मार्ग के आइएजी मोड़ पर सड़क धंस गयी है. इसके कारण मुख्य मार्ग पर दरार पड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement