रामगढ़ : छावनी क्षेत्र अंतर्गत स्थित कोबरा आर्मी प्री प्राइमरी स्कूल में शुक्रवार को गणेश चतुर्थी, येलो डे व ग्रैंड पैरेंट्स डे का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के नन्हें-नन्हें बच्चे रंग-बिरंगे पोशाक में नजर आ रहे थे. येलो डे व गणेश चतुर्थी पर बच्चे विशेष कर पीले रंग के पोशाक तथा कुछ बच्चे गणेश भगवान व सूर्यमुखी फूल बन कर आये थे. इसके अलावा ग्रैंड पैरेंट्स डे के मौके पर स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों के दादा-दादियों व नाना-नानियों को भी आमंत्रित किया गया था.
मौके पर स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा पीले रंग, भगवान गणेश व अपने नाना-नानियों और दादा-दादियों के महत्व को समझाने के लिए विभिन्न प्रकार के नाटक तथा कविता का वाचन किया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने भी कई समूह नृत्य, कविता वाचन व नाटक का मंचन किया. साथ ही ग्रैंड पैरेंट्स डे को मनाने के लिए आये हुये अभिभावकों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों तथा प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया. प्रतियोगिता में जीतने वाले अभिभावकों को पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम स्कूल की प्राचार्या पूजा मनकोटिया के नेतृत्व में आयोजित किया गया था. मौके पर स्कूल की शिक्षिका प्रोन्नति मोदक, साधना कात्यायन, नीरल सिंह, सुनीता नाग, मउ भट्टाचार्य, पूनम, सिंधु महेश, रश्मि, अर्चना, बिनू, सुखवीर कौर, बीना समेत अन्य लोगों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपना सराहनीय योगदान दिया.