पिछली बार की फसल बीमा की क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान 10 दिनों के अंदर होगा
रामगढ़ : गोला रोड स्थित जन कल्याण पुस्तकालय में 19 अगस्त को फसल बीमा को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इसमें संयुक्त निबंधक उतरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग जितेंद्र कुंवर, सहायक निबंधक प्रकाश कुमार, बीसीओ प्रकाश मौजूद थे.
इस दौरान श्री कुंवार ने सभी पैक्सों से किसानों द्वारा की गयी फसल बीमा की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. बताया गया कि जिला में लक्ष्य से कम किसानों का फसल बीमा किया गया है. उन्होंने कहा कि लक्ष्य को पूरा करने के लिए 22 अगस्त तक का समय बढ़ाया गया है. कहा कि पिछले फसल बीमा की क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान 10 दिनों के अंदर कर दिया जायेगा. इसके साथ ही जिन किसानों का प्रीमियम नहीं लौटाया गया है उनकी प्रीमियम की राशि भी वापस कर दी जायेगी. सरकार ने प्रीमियम की राशि के भुगतान के लिए राशि आवंटन कर दिया है.
बैठक में बीसीओ हजारीबाग शिवजीत सिंह, बीसीओ पतरातू सुदर्शन चौबे, बीसीओ गोला जयंती टोप्पो, बीसीओ चितरपुर दयामनी किंडो, बीसीओ पतरातू एस पांडेय, बीसीओ रामगढ़ पीके महतो, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह, छोटेलाल राजवंश, अमलेश सिंह, कमाल शहजादा, अकलू बेदिया, कमल महतो, प्रमोद महतो, नूनूलाल महतो, चुरन महतो, प्रताप चौधरी समेत पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे.
