18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हंगामे के बाद शुरू नहीं हुआ लोकल सेल

कुजू : सीसीएल कुजू क्षेत्र के पिंडरा परियोजना में दो गुटों के हंगामे के कारण बुधवार से शुरू होने वाला लोकल सेल नहीं खुल सका. एक पक्ष लोकल सेल चालू कराने के लिए दिन भर अपनी रणनीति बनाता रहा. वहीं दूसरा पक्ष तोपा नया कांटा घर के पास डेरा जमाये रखा. सेल चालू कराने के […]

कुजू : सीसीएल कुजू क्षेत्र के पिंडरा परियोजना में दो गुटों के हंगामे के कारण बुधवार से शुरू होने वाला लोकल सेल नहीं खुल सका. एक पक्ष लोकल सेल चालू कराने के लिए दिन भर अपनी रणनीति बनाता रहा.
वहीं दूसरा पक्ष तोपा नया कांटा घर के पास डेरा जमाये रखा. सेल चालू कराने के लिए मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल भी पिंडरा पहुंचे. वे सेल चालू कराने के पक्ष में थे. उन्होंने सीसीएल प्रबंधन व प्रशासन से भी बातचीत की. इधर प्रबंधन ने कहा कि गांव के सहयोग से ही लोकल सेल चालू किया जा सकता है. लोकल सेल आसपास के गांवों के लोगों के रोजगार के लिए है. लेकिन विधि व्यवस्था को ध्यान में रख कर ही सेल को चालू किया जा सकता है.
सेल चालू कराने के लिए एक पक्ष ने ट्रक मंगवा कर वजन कराने का प्रयास किया. लेकिन दूसरे पक्ष ने विरोध करते हुए ट्रक को वापस भेज दिया. ट्रक वापस कराने के दौरान दोनों पक्षों के लोगों में हाथापायी व मारपीट भी हुई.
जानकारी के अनुसार पिंडरा लोकल सेल चालू कराने के लिए परियोजना प्रबंधन द्वारा 27 जुलाई को तिथि निर्धारित की गयी थी. इसके तहत स्थानीय विस्थापित प्रभावित रैयत सुबह से ही पिंडरा पहुंचने लगे. एक गुट सेल को चालू कराने के पक्ष में था. वहीं दूसरा गुट इसके विरोध में आ खड़ा हुआ. दूसरे गुट का कहना था कि बिना हमलोगों की सहमति के सेल चालू करने का निर्णय लिया गया है. जब तक हम लोगों की सहमति नहीं बनेगी तब तक सेल चालू नहीं होने दिया जायेगा.
वे विरोध में तोपा नया कांटा घर में जमे रहे और सेल के लिए लोड करने आये ट्रकों का वजन नहीं होने दिया. दोनों गुट कांटा घर पहुंच गये. जहां पर आपस में तू-तू, मैं-मैं के साथ हाथापायी हो गयी. बाद में लोकल सेल चालू करने वाले गुट ने निर्णय लिया कि पिंडरा लोकल सेल में गाड़ियों का कांटा नहीं किया गया. इसलिए तोपा कांटा घर भी बंद रहेगा. विधि व्यवस्था को लेकर कुजू ओपी के सअनि महेश राम, विश्वामित्र सिंह सदलबल सुबह से हीं पिंडरा परियोजना में तैनात थे. बिगड़ती व्यवस्था की जानकारी पाकर मांडू थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो व घाटो ओपी प्रभारी राधेश्याम राम भी घटनास्थल पहुंचे.समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्ष तोपा नयाकांटा घर के समक्ष डेरा जमाये बैठे हुए थे.
मौके पर सेल चालू करने के पक्ष में विधायक के अलावे जिप सदस्य सर्वेश सिंह, जिप सदस्य नरेश महतो, जिप सदस्य लखनलाल महतो, उप प्रमुख अमरूल हुसैन, मुखिया मेराज अंसारी, अरशद अंसारी, पंसस निर्मल करमाली, पुरुषोत्तम करमाली, उपमुखिया प्रकाश गंझू, शंकर प्रसाद, सेराज मिंया, सुनील सिंह, बालेश्वर महतो, दिनेश्वर साहू, संतोष कुमार, रामनाथ महतो, ज्योतेंद्र प्रसाद साहू, दिवाकर महतो, मंगलदेव महतो, वकील महतो, सुरेश प्रसाद, सुरेशचंद्र पटेल, कैलाश करमाली, पंकज सिंह, कामता प्रसाद, छत्रधारी प्रसाद, महेंद्र महतो, उमेश करमाली, रियाज अंसारी, कौलेश्वर नायक, देवराज प्रसाद, विक्रम विकास पूर्वे, राजकुमार तूरी सहित अनेक समर्थक मौजूद थे.
वहीं दूसरी ओर विरोध करने वालों में नेजाम मियां, युनूस परवेज, रामभजनलाल महतो, कपिलदेव महतो, अलीजान अंसारी, इसलाम मियां, अलाउद्दीन अंसारी, रकीब अंसारी, अमीन अंसारी, इनाम मियां, रहमूल अंसारी, सुरेश राम, नरेश राम, मो अलाउद्दीन, कालीचरण महतो, रियाज अंसारी, मो गुलजार, राजकुमार केशरी, मौलाना अलताफ, लालमोहन महतो, रामू महतो, अलिआस मियां, मो एहसान, खादिम अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel