Advertisement
दो साल में पूरा होगा कृषि विवि का काम : जयंत
अपने दो वर्ष के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया केंद्रीय वित राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने दो वर्ष का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे सबसे बड़े कृषि विश्वविद्यालय का काम दो वर्षों में बरही में पूरा हो जायेगा. दुलमी व चुरचू प्रखंड खुले में शौच से मुक्त हो चुके […]
अपने दो वर्ष के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया
केंद्रीय वित राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने दो वर्ष का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे सबसे बड़े कृषि विश्वविद्यालय का काम दो वर्षों में बरही में पूरा हो जायेगा. दुलमी व चुरचू प्रखंड खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं.
रामगढ़ : केंद्र सरकार ने अपने दो वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है.16 मई 2014 को ही केंद्र की सता पर देश की जनताने भाजपा को बैठाया. इन दो वर्षों में बतौर हजारीबाग लोकसभा सांसद के रूप में किये गये कार्यो का निजी रिपोर्ट कार्ड संसदीय क्षेत्र की जनता के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. उक्त बातें केंद्रीय वित राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने 16 मई को होटल ट्रीट रेसीडेंसी के सभागार में पत्रकारों से प्रेसवार्ता कर कही.
उन्होंने कहा कि देश का दूसरा सबसे बड़ा कृषि विश्वविद्यालय का काम दो वर्ष में बरही में पूरा हो जायेगा. जो क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगा. यह इस क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि 100 सीट वाले मेडिकल कॉलेज एवं तीन सौ बेड वाले अस्पताल के प्रथम चरण का शिलान्यास जुलाई में होगा. इसके निर्माण के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार है.
रामगढ़ जिला के दुलमी व हजारीबाग के चुरचू प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) किया गया है़ सांसद ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत हजारीबाग के चुरचू प्रखंड व रामगढ़ के दुलमी प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त किया गया है. इसी प्रकार संसदीय क्षेत्र के सभी प्रखंडों को करना है. इस दिशा में प्रयास शुरू हो गया है.
उन्होंने कहा कि पिछले 40 वर्ष से हजारीबाग स्थित कोनार डैम नहर निर्माण का काम पूरा होनेवाला है. इससे आम लोगों को पीने के पानी के साथ सिंचाई की सुविधा मिलेगी. हजारीबाग से बरही व रामगढ़ से चास तक केंद्रीय सड़क एवं घाटो से उरीमारी में प्रांतीय राजमार्गो का निर्माण करना है. सांसद निधि से वितीय वर्ष 2015-16 में 13.8 करोड़ की योजनाओं पर खर्च हुआ है.
रामगढ़ और हजारीबाग के सौंदर्यीकरण का काम शुरू : संसद श्री सिन्हा ने कहा कि संसदीय क्षेत्र के दोनों जिले में सार्वजनिक स्थलों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. हजारीबाग झील की सफाई, सोहराय व कोहवर पेटिंग के माध्यम से शहर व रेलवे स्टेशन को नया लुक दिया गया है. इसकी चर्चा प्रधानमंत्री ने मन की बात में की है. इसके साथ ही शहरों में आठ हजार एलइडी लाइट लगाने का काम शुरू है. बड़काकाना तक नई रेल लाइन का अतिरिक्त विस्तारण कार्य जल्द ही आरंभ होगा. एनटीपीसी के सौजन्य से एक करोड़ की लागत से साई स्पोटर्स सेंटर का जीर्णोद्धार का कार्य प्रस्तावित है.
सीसीएल से भागीदारी की गयी है : सांसद ने कहा कि सीसीएल से एक्शन प्लान तैयार किया है. कोल इंडिया व मंत्रालय से सहयोग मिल रहा है. सीएसआर के अलावे सीसीएल प्रक्षेत्र में पहली बार करोड़ो रुपये की राशि सड़क व पानी आदि बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने के लिए दे रहा है. सीसीएल क्षेत्र होने के कारण सीसीएल के साथ एक्शन प्लान तैयार करने से क्षेत्र में एक बड़ी समस्या का समाधान हुआ है.
पुराने सदर में ट्राॅमा सेंटर बनाया जायेगा : शहर के बीच पुराने सदर अस्पताल में ट्रामा सेंटर बनाया जायेगा. ट्रामा सेंटर खोलने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही सिख समाज द्वारा कांकेबार में निर्माणाधीन अस्पताल में सांसद मद से आइसीयू की सुविधा दी जायेगी. ताकि लोगों को बेहतर व सुलभ स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सके.
मौके पर मौजूद भाजपाई : कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवशंकर बनर्जी ने की. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि कुमार महेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण चंद्र भौमिक ने भी सीसीएल क्षेत्र में खर्च होनेवाली योजना व राशि की जानकारी दी. मौके पर प्रकाश मिश्रा, रणजय कुमार, कुंटू बाबू, राजीव राजन, रंजीत पांडेय, इलारानी पाठक, सहदेव ठाकुर, वरुण सिंह, मनोज सिंह, उमेश प्रसाद सहित काफी संख्या में भाजपाई मौजूद थे. सर्वप्रथम केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा व अन्य भाजपाईयों ने संयुक्त रूप से दो वर्ष का रिपोर्ट कार्ड जारी किया.
बैंक के एनपीए की समस्या से निजात पाने के लिए बातचीत शुरू
सरकार ने बैंको के एनपीए की बढ़ती समस्या से निजात पाने के लिए विभिन्न हितधारकों के साथ बातचीत कर रही है. एनपीए पर सरकार ने काफी काम किया है. जो डिफॉल्टर हैं उन पर दबाव बनाया जा रहा है. उद्योग के संकट का समाधान किया जा रहा है. नये एनपीए पर रोक लगी है. पुराने पर कारवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement