18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो चालक को मृत समझ कर फेंका

दो गिरफ्तार, ऑटो जब्त गोला : रांची से चोरी कर लाये ऑटो को पुलिस ने गोला थाना क्षेत्र के कुसूमडीह से जब्त कर लिया़ साथ ही चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है़ बताया जाता है कि रांची से ऑटो को बुक कर बाना पिरी रातू थाना निवासी शहीद अंसारी गोला लाया […]

दो गिरफ्तार, ऑटो जब्त

गोला : रांची से चोरी कर लाये ऑटो को पुलिस ने गोला थाना क्षेत्र के कुसूमडीह से जब्त कर लिया़ साथ ही चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है़ बताया जाता है कि रांची से ऑटो को बुक कर बाना पिरी रातू थाना निवासी शहीद अंसारी गोला लाया था़ वह ऑटो को गोला के विभन्नि क्षेत्र में में दिन भर घूमाते रहा़

रात में शहीद अंसारी उसका साथी कलीम व दिलजान अंसारी चालक को कुसूमडीह में शराब पिलाया़ इसके बाद चालक डालटेनगंज निवासी सोनू कुमार प्रसाद को गले में रस्सी बांध कर मारने का प्रयास किया और इसे मृत समझ कर खोखा के साही जंगल के समीप फेंक दिया़ शहीद अंसारी कुसूमडीह में कलीम अंसारी के यहां सो गया़ चालक ने होश आने पर ग्रामीणों को आपबीती बतायी़ इसके बाद ग्रामीणों ने उसे थाना पहुंचाया़ पुलिस ने सूचना मिलते ही छापामारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया़ शहीद व कलीम दोनों कुसूमडीह स्थित एक फैक्टरी में कार्य करते है़

ऑटो नंबर जेएच 01बीयू 0176 मंटू यादव का बताया जाता है़ एक आरोपी दिलजान फरार हो गया़ अपराधियों ने पुलिस को बताया कि इसके पहले भी हमलोगों द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है़ साथ ही हमलोग रामगढ़ में मारुति चोरी मामला में संलिप्त थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें