12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से दब कर चालक की मौत

सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना के लोकल सेल में हादसा झारखंड लोकल सेल से कोयला लेने आये एक ट्रक के चालक की मौत अपने ही ट्रक से कुचल जाने से हो गयी़ ट्रक को उसका खलासी स्टार्ट कर रहा था. ट्रक बैक गेयर में खड़ी थी स्टार्ट होते ही ट्रक तेजी से पीछे की ओर जाने […]

सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना के लोकल सेल में हादसा
झारखंड लोकल सेल से कोयला लेने आये एक ट्रक के चालक की मौत अपने ही ट्रक से कुचल जाने से हो गयी़ ट्रक को उसका खलासी स्टार्ट कर रहा था. ट्रक बैक गेयर में खड़ी थी स्टार्ट होते ही ट्रक तेजी से पीछे की ओर जाने लगी इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक चालक लखन यादव को धक्का मार दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी़
घाटोटांड़ : सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना के लोकल सेल में ट्रक से दब कर एक चालक की मौत हो गई. हादसे के विरोध में लोकल सेल से कोयला लेने आये ट्रकों के चालक एवं खलासियों ने ग्रामीणों के साथ मिल कर परियोजना का कोयला परिवहन सहित संपूर्ण कार्य ठप करा दिया.
जिससे प्रबंधन को लाखों का नुकसान हुआ है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक झारखंड लोकल सेल से कोयला लेने अन्य ट्रकों के साथ रामगढ़ दिगवार निवासी भोला यादव का दो ट्रक जेएच02 डब्लू 9631 तथा जेएच 02 डब्लू 5631 भी आया था. जो कांटा करा कर परियोजना के लोकल सेल लोडिंग प्वाइंट में जा कर लाइन से खड़ा था. शुक्रवार सुबह सात बजे ट्रक संख्या जेएच 02 डब्लू 9631 का चालक शौच करने गया हुआ था. इसी बीच उक्त ट्रक का खलासी प्रभु यादव ट्रक को आगे बढ़ाने के लिए स्टार्ट कर रहा था.
उसी समय उसका चालक लखन यादव भी शौच कर उसी ट्रक के पीछे से आ रहा था. ट्रक बैक गियर में थी जो स्टार्ट होते ही तेजी से उसे अपनी चपेट में लेकर पीछे खड़े दूसरे ट्रक में धक्का मार दिया. जिससे दब कर चालक लखन यादव 32 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया.
उसे तुरंत उठा कर टाटा स्टील वेस्ट बोकारो मुख्य अस्पताल लाया गया. जिसे जांच कर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शव को वापस झारखंड लोकल सेल लाकर उग्र चालक,सह चालक एवं ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर लोकल सेल सहित परियोजना का कोयला परिवहन एवं संपूर्ण उत्पादन ठप करा दिया. मृत चालक हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र अंतर्गत घंघरी गांव का रहनेवाला था.
ट्रक चला रहा खलासी प्रभु यादव उसी का भगिना है. 10 घंटे की बंदी के बाद तय किया गया कि लोकल सेल से जुड़े लिफ्टर, निगरानी समिति सदस्य व प्रबंधन के लोग व्यक्तिगत तौर पर मानवता के नाते आपस में चंदा कर चालक के परिजन को आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे.
ट्रक ओनर भी बीमा राशि के अलावे आर्थिक मदद करे. इसके बाद शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए ले गयी. इसके बाद परियोजना का काम चालू हो सका.वार्ता में प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी आरके गुप्ता ग्रामीणों एवं चालकों की ओर से मदन महतो, विश्वनाथ महतो, बसंत कुमार महतो, मनोज रजवार, निर्मल महतो आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें