Advertisement
कागजात खंगाले
जांच. वारिस फाइनेंस ऑिफस पहुंची सीबीआइ की टीम वारिस कंपनी पर लोगों का पैसा लेकर भाग जाने का मामला दर्ज कराया गया है. इसे लेकर सीबीआइ की टीम ने जांच की. टीम ने कार्यालय से कई कागजात जब्त किये और उसे धनबाद ले गयी. रामगढ़ : शहर के चट्टी बाजार स्थित वारिस फाइनेंस के कार्यालय […]
जांच. वारिस फाइनेंस ऑिफस पहुंची सीबीआइ की टीम
वारिस कंपनी पर लोगों का पैसा लेकर भाग जाने का मामला दर्ज कराया गया है. इसे लेकर सीबीआइ की टीम ने जांच की. टीम ने कार्यालय से कई कागजात जब्त किये और उसे धनबाद ले गयी.
रामगढ़ : शहर के चट्टी बाजार स्थित वारिस फाइनेंस के कार्यालय में गुरुवार को दूसरे दिन भी सीबीआइ रांची की टीम ने कागजात की जांच की. वारिस कपंनी पर जमा करनेवालों का पैसा लेकर भाग जाने का मामला सीबीआइ धनबाद में दर्ज कराया गया है. क्षेत्र में पैसों को दुगना करने के नाम पर भारी संख्या में लोगों के पैसे जमा लिये गये थे.
बुधवार की देर संध्या सीबीआइ की टीम ने वारिस फायनांस के भवन की सील को रामगढ़ के दंडाधिकारी महावीर प्रसाद के समक्ष खोला था. रामगढ़ के पुलिस अधिकारी भी जांच के क्रम में मौजूद थे. चार सदस्यीय सीबीआइ दल का नेतृत्व डीएसपी रैंक के अधिकारी दशरथ मुर्मू कर रहे हैं. दल ने आज भी पूरे दिन कागजात की जांच की. सीबीआइ के अधिकारियों ने बताया कि वे आज जांच पूरी कर आवश्यक कागजातों को अपने साथ ले जायेंगे.
सीबीआइ का दल क्या कागजात ले जा रहा है, इसके लिए बतौर गवाह सीसीएल के दो अधिकारियों एसपी सिंह व जेवीएस कुजूर को रखा गया था तथा उनसे हस्ताक्षर करवाये गये. गुरुवार को दिन में सुबह से जांच की तथा दिन में भोजन के बाद देर संध्या तक जांच की. वारिस भवन का पुन: सील कर सीबीआइ अधिकारी वापस
लौट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement