Advertisement
कोयला ढोनेवाले 18 डंपर जब्त
घाटोटांड़ : डीटीओ रामगढ़ ने बुधवार को केदला क्षेत्र के भेलगढ़ा में नाका लगा कर जांच के दौरान कोयला परिवहन कार्य से जुड़े 18 डंपरों को जब्त किया. ओवरलोड तथा गाड़ी में पूरा पेपर नहीं होने के कारण डंपरों को जब्त कर सभी डंपरों पर तय नियम के तहत अलग-अलग फाइन लगाया गया है. इसके […]
घाटोटांड़ : डीटीओ रामगढ़ ने बुधवार को केदला क्षेत्र के भेलगढ़ा में नाका लगा कर जांच के दौरान कोयला परिवहन कार्य से जुड़े 18 डंपरों को जब्त किया. ओवरलोड तथा गाड़ी में पूरा पेपर नहीं होने के कारण डंपरों को जब्त कर सभी डंपरों पर तय नियम के तहत अलग-अलग फाइन लगाया गया है.
इसके बाद सभी डंपर ओनरों को इसकी सूचना देकर जब्त डंपरों को वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया. रामगढ़ डीटीओ संजीव कुमार के डंपर जांच अभियान में सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना, तापिन, केदला आदि परियोजना से कोयला परिवहन कार्य से जुड़े डंपर जब्त किये गये हैं. जब्त डंपरों में नौ खाली डंपर तथा नौ लोड डंपर है.
खाली डंपरों में जेएच02एई 7116,जेएच 12 बी 4746,जेएच 02एडी 9389,जेएच 09 के 3010, जेएच 09एम 5055, जेएच 02वाई 6694,जेएच 02एच 6205, जेएच 02वाई 5810, जेएच 02एच 3782 तथा लोड डंपरों में जेच 02 एडी 4215,जेएच 02एल 8122, जेएच 02वी 8076, जेएच 02वी 2436, जेएच02ए डी 6023, जेएच 02पी 4563, जेएच 02वाई 5677, जेएच02एई 9352, जेएच 02एल 6636शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement