13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा परियोजना को चालू करने की मांग

कुजू़ : बंद पड़े आरा परियोजना को चालू करने को लेकर ग्रामीणों की बैठक आरा उत्तरी पंचायत भवन में हुई़ अध्यक्षता मुखिया करमचंद मांझी व संचालन मोनासीर आलम ने किया़ इसमें कहा गया कि आरा परियोजना को चालू करने के लिए आरा पीओ द्वारा मुखिया को दिये गये पत्र संख्या पीओ/आरा/16/404 के तहत ग्रामीण कमेटी […]

कुजू़ : बंद पड़े आरा परियोजना को चालू करने को लेकर ग्रामीणों की बैठक आरा उत्तरी पंचायत भवन में हुई़ अध्यक्षता मुखिया करमचंद मांझी व संचालन मोनासीर आलम ने किया़
इसमें कहा गया कि आरा परियोजना को चालू करने के लिए आरा पीओ द्वारा मुखिया को दिये गये पत्र संख्या पीओ/आरा/16/404 के तहत ग्रामीण कमेटी का गठन कर प्रबंधन को सौंपने की बात कही गयी़ जिससे डुमरबेड़ा पुनर्वास संबंधी जमीन के बदले नौकरी, मुआवजा, घर की मापी आदि कार्यों का निष्पादन किया जा सके़ बैठक में ग्रामीणों ने अपने-अपने विचारों को रखा़
इसके बाद सर्वसम्मति से डुमरबेड़ा के दोनों समुदाय को मिला कर 25 सदस्यीय ग्रामीण कमेटी का गठन किया गया़ इसमें हाजी मो अफजल, मो अलाउदीन, मादेव मांझी, सोनाराम मांझी, वाहिद अंसारी, शब्बीर अंसारी, करमचंद मांझी, सेवालाल मांझी, हाजी असरफ अली, मो सहीम जाफरी, मो सैराज, मो सिकंदर, मो नासिर आलम, मो शौयब, रसीद अंसारी, मो अली हसन, मंसुर अली, मो अलीमुल्ला, नरेश मांझी, मो सलीम, राजेंद्र मांझी, रूस्तम अली, दिनेश मांझी, गोवर्धन मरांडी का चयन किया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें