रामगढ़ : कोठार स्थित बाबा साहेब भीम राव अांबेडकर क्लब के तत्वावधान में आयोजित संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह को लेकर 23 फरवरी को शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें आजसू जिला सचिव मनोज कुमार महतो, पंसस काशीनाथ मुंडा मौजूद थे.
इस दौरान विधि-विधान से पूजा करने के बाद महिला-पुरुष ने बैंड बाजा के साथ शोभा यात्रा निकाली. श्री महतो ने कहा कि संत रविदास समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं.उन्होंने समाज को हमेशा मार्ग दिखाने का काम किया. उनके बताये मार्ग पर चल कर समाज, राज्य व देश का कल्याण संभव है.
मौके पर समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार, सचिव बासुदेव राम, कोषाध्यक्ष धर्मवीर राम, संरक्षक गोपाल राम, बिनोद राम, अजय राम, कन्हैया, नागेंद्र रविदास, मुनीलाल रविदास, दिलचंद, नीलकंठ, बुल्लू, महेश रविदास, लखन राम, महेश्वर, शिबू, रवि, संतोष, वीरू, अनिल, संजय, रतन, प्रदीप, जितेद्र, फुलमती देवी, शिरोमणी देवी, लाछो देवी, बैजंती देवी, दुलारी देवी, गीता देवी, अनीता देवी, ललीता देवी, सरिता देवी आदि मौजूद थे.