Advertisement
मजदूरों का शोषण बरदाश्त नहीं : ददई
ददई की हुंकार : खत्म करेंगे प्रबंधन का अहंकार अनिल सिंह समर्थकों के साथ आरसीएमएस में हुए शामिल भुरकुंडा : मजदूरों का शोषण करनेवाले अपनी आदत से बाज आयें. नहीं, तो ऐसे लोगों का अहंकार खत्म कर दिया जायेगा. आरसीएमएस किसी भी कीमत पर मजदूरों के साथ अन्याय बरदाश्त नहीं करेगा. मजदूरों को उनका अधिकार […]
ददई की हुंकार : खत्म करेंगे प्रबंधन का अहंकार
अनिल सिंह समर्थकों के साथ आरसीएमएस में
हुए शामिल
भुरकुंडा : मजदूरों का शोषण करनेवाले अपनी आदत से बाज आयें. नहीं, तो ऐसे लोगों का अहंकार खत्म कर दिया जायेगा. आरसीएमएस किसी भी कीमत पर मजदूरों के साथ अन्याय बरदाश्त नहीं करेगा.
मजदूरों को उनका अधिकार दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता है. यह बात इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने गुरुवार को सौंदा डी में आमसभा में कही. उन्होंने कहा कि बड़कागांव व पिपरवार क्षेत्र में बड़े उद्योग खुल रहे हैं. लेकिन इसका लाभ ग्रामीणों व मजदूरों को नहीं मिल रहा है. उग्रवादी के नाम पर लोगों को फंसा कर जेल भेजा जा रहा है.
श्री दुबे ने कहा कि कोयला क्षेत्र में कोयला कर्मियों को बुनियादी सुविधाएं भी देने में प्रबंधन आनाकानी कर रहा है. प्रबंधन को रवैये में बदलाव लाना होगा. ठेका मजदूरों के बाबत कहा कि उन्हें न्यूनतम मजदूरी समेत अन्य सुविधाएं दिलाने के लिए प्रबंधन के साथ वार्ता जारी है. ठेका मजदूरों को सभी सुविधाएं मिलेगी. वरिष्ठ नेता शंभु नारायण झा ने कहा कि आनेवाले वर्षों में बरका-सयाल क्षेत्र की तसवीर बदलने वाली है.
कई नयी परियोजनाएं खुलने की संभावना है. सौंदा डी कोलियरी को किसी भी कीमत पर बंद नहीं होने दिया जायेगा. आमसभा को शांतनु मिश्रा, उदय प्रताप सिंह, देवानंद दुबे, अतिउल्लाह अंसारी, राजेंद्र चौधरी, अख्तर आजाद, विजय ओझा, हरिशंकर दुबे ने भी संबोधित किया.
सम्मेलन की अध्यक्षता खजांची राम ने की. संचालन अजय पांडेय ने किया. मौके पर कमलेश शर्मा, राजकिशोर पांडेय, विश्वजीत यादव, संजय मिश्रा, रमण शर्मा, विक्रांत पांडेय, अफजल समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement